TRENDING TAGS :
ट्रेन के हुए दो टुकड़े, एक्सप्रेस का आधा हिस्सा चला गया आगे, फिर...
ट्रेन के दो हिस्से हो जाने से आधी ट्रेन तकरीबन एक किलोमीटर तक आगे निकल गई। हादसे की वजह से यात्रियों में हड़कंप मच गया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो हिस्सों में टूट गई। जिसे ट्रेन का एक हिस्सा आगे चलता चला गया और एक पीछे खड़ा रह गया। बताया जा रहा है कि ये हादसा कपलिंग टूटने की वजह से हुआ है। ट्रेन के दो हिस्से हो जाने से आधी ट्रेन तकरीबन एक किलोमीटर तक आगे निकल गई। हादसे की वजह से यात्रियों में हड़कंप मच गया।
कंट्रोल रूम को जानकारी मिलने के बाद जोड़ी गई ट्रेन
घटना का पता चलने पर इसकी जानकारी तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद इस ट्रेन को जोड़ा जा सका। वहीं, हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से कोई भी बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के मुताबिक, आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (02558) रात 10 बजकर 45 मिनट पर लखनऊ आती है।
कैसे हुए ये हादसा?
लखनऊ में दस मिनट रूकने के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर चली जाती है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, काकोरी स्टेशन पर पहुंचते ही दो कोचों को जोड़ने वाली कपलिंग अचानक से टूट गई, जिसके चलते गाड़ी के दो टुकड़े हो गए और एक हिस्सा आगे निकल गया व दूसरा पीछे रह गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई।
गार्ड और ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
गार्ड की सूचना पर ट्रेन को दोबारा जोड़ा गया। तब तक ट्रेन तकरीबन एक किलोमीटर तक आगे निकल चुकी थी। हालांकि इस हादसे में किसी भी यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। ट्रेन की कपलिंग जोड़ने का काम देर रात तक जारी रहा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।