TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोर्ट ने आम चुनाव टालने की मांग ठुकरायी

कोर्ट ने यह कहते हुए देश की सीमा पर टेंशन का प्रश्न खड़ा कर आगामी लोक सभा चुनावेां को देश का वातावरण सामान्य होने तक टालने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका खारिज कर दी।

Shivakant Shukla
Published on: 15 March 2019 8:18 PM IST
कोर्ट ने आम चुनाव टालने की मांग ठुकरायी
X
प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंड़पीठ ने कहा है कि देश में चुनाव कराने लायक माहौल है अथवा नहीं यह देखने का काम केंद्र सरकार एवं चुनाव अयेाग का है और कोर्ट इसका निर्णय नहीं कर सकती।

कोर्ट ने यह कहते हुए देश की सीमा पर टेंशन का प्रश्न खड़ा कर आगामी लोक सभा चुनावेां को देश का वातावरण सामान्य होने तक टालने की मांग करने वाली एक जनहित याचिका खारिज कर दी।

ये भी पढ़ें— आचार संहिता के चलते राजधानी में सादगी से मनाया गया कांशीराम की जयंती

यह आदेश न्यायमुर्ति शबीहुल हस्नेन एवं न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह की पीठ ने आर बी सिंह की याचिका पर पारित किया। याची का कहना था कि सीमा पर इस समय काफी गंभीर वातावरण एवं टेंशन का माहौल है लिहाजा वर्तमान समय में चुनाव कराना सही नहीं है। याची का तर्क था कि चुनावों के कारण काफी सुरक्षा बल चुनाव ड्यटी में लगाना पड़ेगा जबकि इस समय सुरक्षा बलों की सीमा पर अधिक आवश्यकता है।

याचिका के विरोध में सरकार की ओर से कहा गया कि याचिका पोषणीय नहीं है। सुनवायी के समय कोर्ट ने कहा कि चुनाव प्रजांतत्र का मूल है। जहां तक देश की सुरक्षा व माहौल का मामला है चुनाव कराने से पहले सरकार के विभिन्न मंत्रालय एंव खुद चुनाव है। यह टिप्पड़ी करते हुए कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।

ये भी पढ़ें— इन मांगों को लेकर PM से मिलने पहुंचा साधू, मिली निराशा तो कहा…



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story