TRENDING TAGS :
कोरोना मचाएगा महातबाही! 24 घंटों में आये इतने मामले, मौतों का आंकड़ा बढ़ा
बीते 24 घंटों में राज्य का केवल बागपत को छोड़ कर कोई भी जिला ऐसा नहीं रहा जहां कोरोना मरीजों की संख्या 10 से कम हो। राज्य में 24 घंटे में 06 हजार 777 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
मनीष श्रीवास्तव
लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब प्रदेश की लगभग सभी जिलों में बढ़ रही है। हालात यह है कि बीते 24 घंटों में राज्य का केवल बागपत को छोड़ कर कोई भी जिला ऐसा नहीं रहा जहां कोरोना मरीजों की संख्या 10 से कम हो। राज्य में 24 घंटे में 06 हजार 777 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान 16 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है।
राज्य के 27 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है। खास बात यह है कि छोटे जिलो में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या भी नहीं थम रही है। यूपी में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। बीते 24 घंटो में यहां के कुल 75 जिलों में से 31 जिलों में कोरोना से लोगों की मौत हुई है।
1 लाख 55 हजार 946 सैम्पलों की जांच
बीते 24 घंटों में यूपी में रिकार्ड 01 लाख 55 हजार 946 सैम्पलों की जांच की गई और इस दौरान 77 मरीजों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या 3920 पर पहुंच गई है। यूपी में अब तक 65 लाख 969 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 75.73 है। जबकि आयु वर्ग के अनुसार 0-20 आयु वर्ग के 14.12 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 48.70 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 28.50 प्रतिशत तथा 60 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के 8.68 प्रतिशत लोग संक्रमित पाये गये है।
यूपी में शनिवार दोपहर 3ः00 बजे से रविवार दोपहर 3ः00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में एक बार फिर राजधानी लखनऊ 999 मरीजों के साथ टाप पर रही। इस दौरान कानपुर नगर में 433 नए कोरोना मरीज पाए गए है। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 17 मौते हुई।
इसके अलावा कानपुर में 09, शाहजहां तथा देवरियां में 04-04, प्रयागराज, वाराणसी तथा मुजफ्फर नगर में 03-03, गोरखपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, महाराजगंज, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, चंदौली, रायबरेली तथा बांदा में 02-02 और गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बलिया, बाराबंकी, जौनपुर, आगरा, गाजीपुर, पीलीभीत, बहराइच, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर, संभल, कानपुर देहात, बलरामपुर, कौशाम्बी तथा बागपत में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 4779 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
61 हजार 625 कोरोना संक्रमित मरीजों का चल रहा इलाज
मौजूदा समय में प्रदेश में 61 हजार 625 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें से होम आइसोलेशन में 32,094 लोग हैं। अब तक कुल 1,23,802 लोग होम आइसोलेशन का विकल्प ले चुके हैं जिनमें से 91,708 लोगों का होम आइसोलेशन का पीरियड समाप्त हो चुका है और ये सभी लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि अब तक कुल 02 लाख 738 रोगी पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।
राज्य में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर यूपी की राजधानी लखनऊ और इसके पड़ोसी जिले कानपुर नगर में देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ में अब तक मिले कुल 32 हजार 499 कोरोना संक्रमितों में से 23 हजार 520 ठीक हो चुके है, जबकि अब तक कुल 437 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी के सबसे अधिक 999 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और यहां मौजूदा समय में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 8542 है। कानपुर नगर में अब तक मिले कुल 17 हजार 088 कोरोना संक्रमितों में से 12 हजार 718 लोग कोरोना से ठीक हो कर डिस्चार्ज हो चुके है और 481 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटे में कानपुर नगर में 433 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही कानपुर नगर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3889 हो गई हैं।
इन जिलों में आये 100 से ज्यादा संक्रमित मामले
लखनऊ और कानपुर नगर के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादां नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे प्रयागराज में 301, वाराणसी में 152, गोरखपुर में 364, गाजियाबाद में 180, गौतमबुद्ध नगर में 220, बरेली में 126, मुरादाबाद में 128, अलीगढ़ में 199, मेरठ में 140, झांसी में 113, सहारनपुर में 156, बाराबंकी में 121, शाहजहांपुर में 101 तथा सीतापुर में 133 शामिल है।
इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में देवरिया में 89, बलिया में 85, जौनपुर में 51, अयोध्या में 98, रामपुर में 84, कुशीनगर में 62, आगरा में 95, महाराजगंज में 83, हरदोई में 93, गोंडा में 73, लखीमपुर खीरी में 56, मथुरा में 95, पीलीभीत में 92, मुजफ्फरनगर में 79, इटावा में 76, उन्नावं में 56, सुल्तानपुर में 59, बिजनौर में 52, प्रतापगढ़ में 78, सोनभद्र में 57, बदायूं में 53, फिरोजाबाद में 58, रायबरेली में 51, अमेठी में 60, फर्रूखाबाद में 50, शामली में 79 तथा बांदा में 82 शामिल है। इस दौरान यूपी में सबसे कम 04 कोरोना मरीज बागपत जिलें में मिले है।