×

Covid-19 Update UP: एक्टिव केस 3300 पार, 498 नये मामले, लखनऊ में 90 संक्रमित

Covid-19 Update UP: कुल 12,13,59,324 सैम्पल की जांच की गयी हैं।विगत 24 घण्टों 633 लोग व अब तक कुल 20,94,249 लोग ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 3331 एक्टिव मामले है।

Shashwat Mishra
Published on: 27 Aug 2022 7:43 AM IST
Covid 19 New Update
X

Corona Virus (Image: Social Media)

Covid-19 Update UP: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 91510 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 498 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 12,13,59,324 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों 633 लोग व अब तक कुल 20,94,249 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 3331 एक्टिव मामले है।

लखनऊ में मिले 90 संक्रमित

सीएमओ ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को 90 कोविड धनात्मक रोगी पाये गये, जिसमें 40 पुरूष एवं 44 महिला रोगी है। जिसमें आलमबाग-12, चिनहट-12, एनके रोड-11, सरोजनीनगर-11, अलीगंज-8, इन्दिरानगर-5, टूडियागंज-4, मलिहाबाद-2, मोहनलालगंज-2, सिल्वर जुबली-2, बी0के0टी0-1, गोसाईगंज-1 कोविड धनात्मक रोगी मिले। इसके अलावा, धनात्मक रोगियों के सापेक्ष कान्टैक्ट-9, ट्रैवल-1, आईएलआई-8, प्री-सर्जिकल-1 श्रेणियों में कोविड धनात्मक रोगी पाये गये। वहीं, कुल 113 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए। जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 566 है।

36.59 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज़ दी गई

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 25 अगस्त, 2022 को एक दिन में 7,45,866 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15,38,04,219 और दूसरी डोज 14,66,96,699 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,41,50,584 व दूसरी डोज 1,30,53,253 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 86,14,582 एवं दूसरी डोज 75,03,284 दी गयी। कल तक 2,20,88,736 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 36,59,11,357 वैक्सीन की डोज दी गयी है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story