×

कोरोना से जंग के लिए यूपी तैयार, 25 स्टेशनों पर कोविड केयर सेंटर कोच की तैनाती

उत्तर प्रदेश के 25 स्टेशनों पर इन कोविड केयर सेंटर आइसोलेटेड कोचों की तैनाती की जायेगी। इसके लिए चारबाग के कैरिज वर्कशॉप में जहां पहले 220 और फिर 150 आइसोलेटेड कोच तैयार किये गये हैं। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे ने भी 216 आइसोलेटेड कोच बना लिए हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 8 May 2020 4:12 AM GMT
कोरोना से जंग के लिए यूपी तैयार, 25 स्टेशनों पर कोविड केयर सेंटर कोच की तैनाती
X

लखनऊ। देश में कोरोना वायरस के मामलों के अभी और बढ़ने की संभावना हैं। ऐसे में इसे रोकने की तैयारी के लिए परिवार व स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय ने देश भर के 215 रेलवे स्टेशनों पर रेलवे के आइसोलेटेड कोच को कोविड केयर सेंटर के रूप में तैनात करने की गाइड लाइन जारी की है। रेलवे 5231 कोच को कोविड केयर सेंटर के तौर पर देश भर में तैनात करेगा। इन कोविड केयर सेंटर कोचों में 2500 चिकित्सकों तथा 35 हजार पैरा मेडिकल स्टाफ को तैनाती की जायेगी।

देशभर के 215 रेलवे स्टेशनों पर आइसोलेटेड कोच को कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी

उत्तर प्रदेश के 25 स्टेशनों पर इन कोविड केयर सेंटर आइसोलेटेड कोचों की तैनाती की जायेगी। इसके लिए चारबाग के कैरिज वर्कशॉप में जहां पहले 220 और फिर 150 आइसोलेटेड कोच तैयार किये गये हैं। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे ने भी 216 आइसोलेटेड कोच बना लिए हैं।

यूपी के 25 स्टेशनों पर कोविड केेयर आइसोलेटेड कोच

उत्तर रेलवे ने चारबाग में 275 बेड के इनडोर अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप से परिवर्तित किया है। लखनऊ रेल मंडल के चिकित्सकों समेत 136 पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग जीतने वालों में यूपी अव्वल, ये आंकड़े कर देंगे हैरान

इन जिलों के स्टेशन चिंहित

रेलवे, इन कोविड केअर सेंटर आइसोलेटेड कोच की तैनाती के लिए परिवार कल्याण व स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन का इंतजार कर रहा था। यूपी में फिलहाल सहारनपुर, चोपन, नजीबाबाद, बलिया, मऊ, फैजाबाद (अयोध्या),गाजीपुर सिटी, आजमगढ़, नोतनवा, फर्रुखाबाद, भटनी स्टेशनों को तैनाती के लिए चिन्हित किया जा चुका है।

चिकित्सकों तथा हेल्थ केयर स्टाफ की बड़ी तैनाती

राज्यो के बीच समन्वय और कोच के मूवमेंट के लिए रेलवे अपने नोडल अफसर तैनात करेगा। रेलवे अपने कोच को तैनाती वाले जिले के डीएम को सौपेगा। चिन्हित 215 में से 85 स्टेशनों के कोविड केयर सेंटर आइसोलेटेड कोच के लिए चिकित्सकों तथा हेल्थ केयर स्टाफ को रेलवे तैनात करेगा। जबकि शेष 130 स्टेशनों पर राज्य सरकार अपनी ओर से दवा और मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था कर सकती है। कोच, रोगी और इलाज करने वालो की सुरक्षा के लिए आरपीएफ की तैनाती की जायेेगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story