UP कोविड वैक्सीनेशन: अब तक 4 लाख 63 हजार हेल्थ वर्कर्स वैक्सीनेट, पढ़ें खबर

suman
Published on: 30 Jan 2021 1:00 PM GMT
UP कोविड वैक्सीनेशन: अब तक 4 लाख 63 हजार हेल्थ वर्कर्स वैक्सीनेट, पढ़ें खबर
X
अब तक 4 लाख 63 हजार से अधिक हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीनेट किया गया

लखनऊ: प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 4 लाख 63 हजार से अधिक हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीनेट किया जा चुका है। जबकि प्रदेश में कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स की संख्या लगभग 8 लाख है। कोरोना फ्रंटलाइन कर्मियों के वैक्सीनेशन का काम अब आगामी 5 फरवरी को होना है। जबकि 31 जनवरीको प्रदेश में पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जाएगा।

कोविड वैक्सीनेशन अभियान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत 4 व 5 फरवरीको हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण टीकाकरण कार्य पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन की पूरी कार्यवाही मानकों तथा क्रम के अनुसार संचालित की जाए। उन्होंने इसके दृष्टिगत सभी तैयारियां समय से पूरी करते हुए अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न किए जाने के निर्देश दिए हैं।

यह पढ़ें...UP के Health Minister Jai Pratap Singh ने Covid Vaccination को लेकर किया बड़ा खुलासा

कोरोना टेस्टिंग कार्य पूरी क्षमता से संचालित

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम प्रभावी ढंग से कार्यशील रहें। कोविड चिकित्सालयों में उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कोविड अस्पतालों में दवाओं, मेडिकल उपकरणों तथा बैकअप सहित ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

यह पढ़ें...अम्बेडकरनगर: DIOS का समारोह, 72 शिक्षकों को मिला उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान

मुख्यमंत्री ने लोगों से कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 की संक्रमण दर में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज होने के बावजूद कोरोना का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए प्रत्येक स्तर पर पूरी सावधानी बरतना आवश्यक है। उन्होंने जनता को कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किए जाने के निर्देश दिए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के बहुत कम मामले सामने आ रहे है।

रिपोर्टर श्रीधर अग्निहोत्री

suman

suman

Next Story