TRENDING TAGS :
Covid19 Cases in UP: बीते 24 घण्टों में मिले 20 नए मामले, अब शनिवार को लगेगी सिर्फ़ दूसरी डोज़
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 'प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 43 लोग व अब तक कुल 16,85,492 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।
कोरोना जांच
लखनऊ: प्रदेश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर तरह-तरह की तैयारियां चल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों की ओपीड़ी में आने वाले लोगों का एंटीजन टेस्ट भी किया जा रहा है। वहीं, अस्पतालों में बेड़ों को बढ़ाने का, ऑक्सीजन प्लांट निर्माण का, पीकू-नीकू वार्डों के निर्माण का और वैक्सीनेशन का काम तेज़ी से किया जा रहा है। पिछले 24 घण्टों में कोविड़-19 के 20 नए मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में मिले 20 नए कोरोना केस
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 'प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 43 लोग व अब तक कुल 16,85,492 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 545 एक्टिव मामले हैं। वर्तमान में प्रदेश में रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत व दैनिक पॉजिटिविटी 0.01% है।'
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सैम्पल की जांच
अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि 'प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 2,06,178 सैंपल की जांच की गई है। अब तक कुल 6,78,97,856 सैंपल की जांच संपन्न हुई है, जो देश में सर्वाधिक है।'
प्रदेश में सर्वाधिक टीकाकरण
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 'प्रदेश में कोविड टीकाकरण तेजी से संचालित है। कल 8,76,662 वैक्सीन की डोज दी गई हैं। प्रदेश में अब तक कुल 5,44,94,592 वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं।'
अब शनिवार को सिर्फ दूसरी खुराक
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 'टीके की पहली खुराक ले चुके नागरिकों को दूसरी खुराक के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। दूसरी डोज पर विशेष ध्यान रखते हुए प्रत्येक शनिवार को कोरोना वैक्सीन की सिर्फ दूसरी खुराक दी जाएगी।' उन्होंने कहा कि 'कोविड अनुरूप व्यवहार से आप स्वयं सुरक्षित रहने के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख पाएंगे। इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।'
6700 पीकू बेड़ व 551 ऑक्सीजन प्लांट हो रहें तैयार
सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि 'संभावित तीसरी लहर का मुकाबला करने के लिए प्रदेश सरकार सजग है व समुचित व्यवस्थाएं कर रही है। प्रदेश में 6,700 पीकू बेड्स की व्यवस्था की जा रही है।' उन्होंने कहा कि 'प्रदेश में 551 स्वीकृत मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट में से 275 प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं। शेष जल्द ही क्रियाशील हो जाएंगे।'