कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम में भीड़ के बीच पहुंची गाय, बाल बाल बचे स्कूली बच्चे

Shivakant Shukla
Published on: 11 Nov 2018 11:18 AM GMT
कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम में भीड़ के बीच पहुंची गाय, बाल बाल बचे स्कूली बच्चे
X

शाहजहांपुर: यहां कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था की उस वक्त पोल खुल जब कार्यक्रम के दौरान ही भीड़ के बीच में गाय पहुंच गई। जब एक गाये भारी सुरक्षा के बीच से ही कार्यक्रम करने वाले बच्चो के बीच पहुंच गई तो उस वक्त हंगामा मच गया। और बच्चो ने भागना शुरू किया तो गायों ने भी भीड़ में भागना शुरू कर दिया। ऐसे में एक बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि कोई अनहोनी नहीं हुई।

ये भी पढ़ें— डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बयान- राजभर हमें सलाह न दे

दरअसल यूपी के शाहजहांपुर में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर एक विशेष स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को शामिल होना था। लेकिन उनके आने से पहले इस कार्यक्रम मे भगदड़ मच गई। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने कई तरह से सफाई को लेकर कार्यक्रम किए।

ये भी पढ़ें— अबतक 25 : बहुत बदले शहरों-जिले के नाम, अब बदलेगा इस राज्य का नाम

तभी एक गाय सुरक्षा व्यवस्था को मात देकर मेन गेट से अंदर आ गई। और जिस जगह पर बच्चे खङे थे। वहां पहुंच गई। गाय देखकर बच्चे घबरा गए और बच्चे इधर उधर भागने लगे। ये देखकर गाय भी भागना शुरू कर दिया। हालांकि बच्चे गाय के चपेट में नही आई और उसको मेन गेट की तरफ भागने लगी और उसे कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला गया।

ये भी पढ़ें— राज्य कर्मचारी फैमिली बाजार में 20 प्रतिशत छूट देने की मांग

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story