TRENDING TAGS :
मुस्लिम मौलाना बोले : जिसने की गोहत्या, उसे दिखा देंगे बिरादरी से बाहर का रास्ता
संभल : जिले के मुस्लिम समाज के बीच से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है, कि समाज का कोई भी व्यक्ति यदि गोहत्या करता है। तो उसे न सिर्फ क़ानूनी कार्यवाही का सामना करना होगा, बल्कि उसे बिरादरी से भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। यह ऐलान 52 गांवो के मुस्लिम समाज की एक मीटिंग में धर्मगुरुओं ने किया है। उन्होंने ये भी कहा कि गोहत्या अपराध की श्रेणी में आता है। पंचायत गुरुवार शाम आयोजित हुई थी।
ये भी देखें : उफ़ ! पूर्व मंत्री की बिटिया के 10 लाख दीवाने, हॉटनेस देख धड़कना भूल जाएगा दिल
जिले के मदाला गांव की मस्जिद में 52 गांवो के मुस्लिम बड़ी संख्या में एकत्र हुए। इस बैठक में मौलाना मोहम्मद अली, मौलाना फुरकान, मौलाना तालिब हुसेन, मौलाना तौसीफ रजा ने शिरकत की। सभी मौलाना यहाँ एक सुर में बोले कि संविधान में गोहत्या अपराध है। जिसके तहत मुस्लिम को गोहत्या बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। हमारा मजहब किसी धर्म की बेअदबी की इजाजत नही देता।
सभी मौलाना इस बात से सहमत रहे कि मुस्लिम बिरादरी का कोई भी व्यक्ति गोहत्या करता है, और पकड़ा जाता है तो उसे बिरादरी से बेदखल कर दिया जायेगा।