×

गोशाला से हो रही थी गायों की तस्करी, पुलिस ने किया 8 को अरेस्ट

By
Published on: 8 Sept 2016 7:56 AM
गोशाला से हो रही थी गायों की तस्करी, पुलिस ने किया 8 को अरेस्ट
X
cow traficing in cowshed muradabad

मुरादाबादः गाय के नाम पर आए दिन बखेड़ा खड़ा करने वाले कुछ लोगों का असली चेहरा बेनकाब हुआ है। पाकबड़ा थाना के गांव गुरेठा में संचालित कामधेनु गोशाला से गायों की तस्करी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मीट माफिया से पुलिस जिन गायों को छुड़ाती थी उन्हें गोशाला संचालक सुपुर्दगी में ले लेता था और फिर कटान के लिए मीट माफिया को बेच देता था। पुलिस ने गोशाला के संचालक समेत आठ लोगों को अरेस्ट किया है।

नरेंद्र चलाता है गोशाला

-पाकबड़ा थाना इलाके के गांव गुरेठा में नरेंद्र कामधेनु गोशाला चलाता है।

-नरेंद्र उन गायों को सुपुर्दगी में ले लेता था जिन्हें पुलिस गौ तस्करी से छुड़ाती थी।

-इसके बाद गोशाला के ही गौ रक्षक कहलाने वाले उन गायों को मीट कारोबारी को बेच देते थे।

क्या कहते हैं एसओ पकबड़ा राजेन्द्र सिंह नागर?

-पुलिस को नरेंद्र की हरकतों की भनक लग चुकी थी।

-इसके बाद पुलिस नरेंद्र पर नजर बनाए रखी थी।

-सर्च अभियान चलाकर दर्जन भर गाय-बैल को पुलिस ने बरामद कर लिया।

-पुलिस ने मौके पर गौ संचालक नरेंद्र सिंह को पकड़ लिया।

-उसने यह गाय-बेल मूंढापांडे थाना इलाके के बीरपुर गांव निवासी नन्हे, रशीद, युसूफ, अरशद, छिद्दा, युनुस, नसीम, सकटु, और रमजानी को बेचे थे।

-पुलिस ने इस सभी लोगो को भी अरेस्ट कर लिया है।

-पुलिस के मुताबिक यह खेल काफी लम्बे समय से चल रहा था।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!