×

VIDEO: शीरे के टैंकर से मिली 24 गायें, रोकने पर ARTO टीम पर फायरिंग

Newstrack
Published on: 17 March 2016 1:17 PM GMT
VIDEO: शीरे के टैंकर से मिली 24 गायें, रोकने पर ARTO टीम पर फायरिंग
X

रामपुर: एआरटीओ कौशलेन्द्र प्रताप यादव के संदिग्ध शीरे के टैंकर को रोकने की कोशिश करने पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक सिपाही जख्मी हो गया। एआरटीओ की टीम ने टैंकर सहित दो बदमाशों को पकड़ लिया। शीरे के टैंकर से 24 गायें बरामद हुए हैं।

क्या है मामला ?

-घटना जिला रामपुर के थाना बिलासपुर के कोठा जागीर क्षेत्र की है।

-एआरटीओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह तडके सुबह सघन चैकिंग अभियान चला रहे थे।

-इस दौरान उन्हें एक टैंकर RJ 05 2118 दिखाई दिया, जिसमें से शीरा टपक रहा था।

-एआरटीओ टीम के रोकने पर भी टैंकर नहीं रुका

-टीम को देखकर ड्राइवर ट्रक को आनन-फानन दौड़ाने लगा।

-टैंकर के साथ एक लक्जरी कार भी चल रही थी।

एआरटीओ टीम ने धर-दबोचा

-मामला संदिग्ध मालूम होने पर एआरटीओ ने टैंकर का पीछा किया।

-इस दौरान टैंकर के साथ चल रही लक्जरी कार से एआरटीओ पर जबरदस्त फायरिंग शुरू कर दी गई।

-किसी तरह से एआरटीओ टीम ने अपने आप को बचाया।

-वह टैंकर को पकड़ने में कामयाब हो गये।

-टैंकर में बैठे तीन बदमाशों में से दो फरार होने में कामयाब हो गये।

-ड्राइवर को एआरटीओ ने धर दबोचा।

-वहीं कार सवार एक बदमाश को भी एआरटीओ की टीम पकड़ने में कामयाब हो गई।

-लेकिन मौका पाकर अन्य बदमाश कार लेकर भागने में कामयाब हो गये।

एआरटीओ को दिया 50,000 रूपए का लालच

- एआरटीओ कौशलेन्द्र प्रताप कहना है कि इस दौरान उन्हें 50,000 रूपए देने का लालच भी दिया गया।

-एआरटीओ की टीम ने ट्रक की तलाशी की।

-ट्रक में ठूंस-ठूंस कर भरे गये 24 प्रतिबंधित पशु बरामद हुए।

-इस फायरिंग के चलते टीम में मौजूद सिपाही यशवीर सिंह घायल हो गया।

-सिपाही को प्राथमिक उपचार दिया गया।

पकडे गए आरोपी

-ताहिर हुसैन पुत्र नवाब हुसैन निवासी जनपद बरेली

-बेचा पुत्र रमजानी निवासी थाना मिलक खानम रामपुर

Newstrack

Newstrack

Next Story