TRENDING TAGS :
SP vs BJP Match : क्रिकेट के मैदान पर भिड़े सपा और बीजेपी विधायक, बिना टीम के नाम रखें खेला मैच
SP vs BJP Match: टॉस टीम बी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी करने उतरी टीम बी ने 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 81 रन बनाए ।
SP vs BJP Match: बृहस्पतिवार को लखनऊ के प्रसिद्ध इकाना स्टेडियम में विधायकों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया क्रिकेट मैच के दौरान सपा और भाजपा विधायक मिलकर खेले और टीम का नाम बिना रखे ही आपसी एकता का परिचय दिया।
टॉस टीम बी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी करने उतरी टीम बी ने 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 81 रन बनाए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ए ने चार विकेट व 1 ओवर शेष रहते जीत हासिल की।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी विधायकों के साथ हाथ मिलाकर उनका हौसला अफजाई की और अंत में विजेता टीम ए को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के जन्मदिन के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने क्रिकेट बैट देकर जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी।
मैच के दौरान टीम ए में कप्तान भाजपा विधायक डॉ सामेंद्र, उपकप्तान भाजपा विधायक दानिश अंसारी, भाजपा विधायक अभिजीत सागर, भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथिनी, भाजपा विधायक पीएन पाठक, भाजपा विधायक राजेश शर्मा, भाजपा विधायक प्रकाश, सपा विधायक शोएब अंसारी, सपा विधायक उमर अली खान, सपा विधायक कमल कांत , सपा विधायक कवेंद्र चौधरी व टीम बी में कप्तान सपा विधायक राम सिंह, उप कप्तान सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान, सपा एमएलसी शाहनवाज अंसारी, सपा विधायक शहजिल इस्लाम, सपा विधायक हिमांशु यादव, सपा विधायक इरफान सोलंकी, भाजपा विधायक पंकज , भाजपा विधायक वीर, भाजपा विधायक लक्ष्मी राज, भाजपा विधायक मनोज, भाजपा विधायक रमेश सिंहा मिश्रित टीम रही। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना में दोनों टीमों को बधाई दी और कहा कि आपने आज आपसी एकता का परिचय दिया है।