×

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार अब सपा की पिच पर करेंगे बॉलिंग

By
Published on: 11 Sep 2016 7:32 AM GMT
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार अब सपा की पिच पर करेंगे बॉलिंग
X

praveen-kumar_sp मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले प्रवीण कुमार

लखनऊ: 2017 चुनाव से पहले पार्टियां सितारों को जोड़ने में जुट गई है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है। प्रवीण कुमार ने कहा है, ''मैं अखिलेश यादव के काम से प्रभावित हूं। इसलिए समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है। मैं राजनीति में नया हूं। मुझे अभी राजनीति सीखनी होगी। चुनाव से पहले मैं पार्टी के लिए प्रचार भी करूंगा। और भगवान की कृपा रही तो आगे चलकर चुनाव भी लड़ सकता हूं।''

2012 से टीम से बाहर हैं प्रवीण

प्रवीण कुमार ने आखिरी टेस्ट मैच साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, आखिरी बार मैन इन ब्लू 2012 में नजर आए थे। तब से टीम इंडिया में दोबारा जगह बनाने के लिए कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें...विद्या बालन की साड़ी पर सियासत, समाजवादी पेंशन योजना के ऐड पर मचा बवाल

मेरठ से हैं प्रवीण कुमार

प्रवीण कुमार मेरठ के रहने वाले हैं। टीम इंडिया को अपनी स्विंग से कई मैच जिता चुके प्रवीण कुमार को पार्टी में लाने के पीछे समाजवादी पार्टी की रणनीति पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत करने की है। बता दें, पश्चिमी यूपी में इस समय बीजेपी का बोलबाला है।

टेस्ट में प्रवीण

मैच- 06

रन- 697

विकेट- 27

औसत- 25.81

वनडे में प्रवीण

मैच- 68

रन- 2,774

विकेट- 77

औसत- 36.02

बेस्ट- 4/31

आगे की स्लाइड्स में देखिए, ऐसे क्रिकेटर्स जो बाद में उतरे राजनीति की पिच पर खेलने नई पारी....

azad

navjot

azhar

kaif

pataudi

vinod

chetan-chauhan

Next Story