×

किशोरी से गंदी हरकत, पहले किया कांड फिर करने वाला था ये काम

बलिया शहर कोतवाली के शिवपुर दियर ग्राम में एक किशोरी के साथ छेड़खानी के मामले में नया मोड़ आ गया। किशोरी के पिता ने आज आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को दबंगों ने ऐसिड पिलाया है तथा बलिया कोतवाली पुलिस दो आरोपियों को बचा रही है ।

Roshni Khan
Published on: 13 Jun 2020 6:17 PM IST
किशोरी से गंदी हरकत, पहले किया कांड फिर करने वाला था ये काम
X

बलिया: बलिया शहर कोतवाली के शिवपुर दियर ग्राम में एक किशोरी के साथ छेड़खानी के मामले में नया मोड़ आ गया। किशोरी के पिता ने आज आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को दबंगों ने ऐसिड पिलाया है तथा बलिया कोतवाली पुलिस दो आरोपियों को बचा रही है ।

ये भी पढ़ें:हर तरफ पानी-पानी: अब आई नई आफत, तबाह हो रही लाखों जिंदगियां

शिवपुर दियर ग्राम के वीरेंद्र ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दबंगों पर उसकी 17 वर्षीया पुत्री के साथ छेड़खानी करने तथा ऐसिड पिलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उसकी पुत्री के साथ राह चलते दबंग छेड़छाड़ करते रहे हैं तथा उन्होंने उसे अपने घर भी बुलाया था। ऐसा न करने पर उन्होंने अनहोनी की धमकी भी दी थी। उन्होंने बताया कि उसकी पुत्री को उसके गांव के पांच दबंगों ने गत 5 जून को ऐसिड पिला दिया। उसकी तबियत बिगड़ने पर मां ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर किया तो आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण किशोरी को लेकर उसके परिजन घर चले गए। इसके बाद किशोरी की हालत खराब हो गई तो परिजन किशोरी को जिला मुख्यालय लेकर आये तथा उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि उसके पास पैसा नही है कि वह अपनी पुत्री का उपचार करा सके। उन्होंने बताया कि उसके शिकायत पर बलिया शहर कोतवाली में गत 10 जून को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लेकिन पुलिस दो आरोपियों को बचा रही है। न्यूजट्रैक की तहकीकात में स्पष्ट हुआ है कि वीरेंद्र ठाकुर की शिकायत पर 10 जून को छेड़खानी के आरोप में तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले को लेकर आज जब बावेला मचा तो पुलिस अधिकारियों ने वीरेंद्र से पूछताछ किया । सूत्रों के अनुसार पुलिस की पूछताछ में वीरेंद्र यह स्पष्ट नही कर सका कि उसकी पुत्री ने स्वयं ऐसिड का सेवन किया है अथवा दबंगों ने पिलाया है । पत्रकारों को दिये गए बयान में वीरेंद्र स्पष्ट इशारा करते हैं कि निजी अस्पताल में आरोपी ही उसकी पुत्री का उपचार करा रहे थे।

ये भी पढ़ें:आम प्रेमियों के लिए खास खबर, लखनऊ में दशहरी का तो असली स्वाद 15 जून के बाद ही

सवाल यह है कि यदि किशोरी को दबंगों ने ऐसिड पिलाई थी तो फिर दबंगों से ही उपचार का खर्च क्यों लिया गया । वीरेंद्र के आरोपियों को बचाने के आरोप पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीरेंद्र की लिखित शिकायत पर ही मुकदमा दर्ज किया गया है। किशोरी का दफा 164 में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान होने के बाद ही मुकदमा की धारा में नियमों के अनुसार बढ़ोत्तरी संभव है। बहरसूरत इस मामले के तूल पकड़ने के उपरांत अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण व पुलिस उप महानिरीक्षक सुभाष चंद्र दूबे ने घटना को गंभीरता से लिया है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ स्वयं इस मामले से जुड़े हर पहलू पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिया है।

अनूप कुमार हेमकर

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story