×

हापुड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद

Aditya Mishra
Published on: 8 Oct 2018 5:47 PM IST
हापुड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, आपत्तिजनक सामग्री बरामद
X

हापुड़: यूपी के हापुड़ जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर बदमाश इरफान को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी, डकैती, गोकशी आदि घटनाओं को अंजाम दिया करता था। उसके बाद से फरार हो जाता था। उसके खिलाफ थाना गढ़मुक्तेश्वर में कई मुकदमें चल रहे थे। उसे आज स्वाट टीम व गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने जॉइंट आपरेशन चलाकर पकड़ा है। उसके ऊपर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा था।

पुलिस को सूचना मिली कि इरफान किसी घटना को अंजाम देने जा रहा तो स्वाट टीम व गढ़ पुलिस ने अलर्ट जारी करते हुए मेरठ रोड पर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने शातिर बदमाश इरफान को अरेस्ट कर लिया। तलाशी में उसके पास से तमंचा, कारतूस व गौवध के उपकरण बरामद हुए है।

पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है। पूछताछ में पता चला है कि उसने साथियों के साथ मिलकर गांव दोताई के जंगलों में गौवध किया था। वहीं गांव अब्दुल्लापुर में भैंस चोरी की थी। उसने अब तक 200 से 250 पशुओं को भी काटने की बात कबूल की है।

पहले से दर्ज है 27 मुकदमें

आपको बता दें कि बदमाश पर करीब 27 मुकदमें पहले से दर्ज है। वह इलाके के अंदर चोरी,डकैती, गौवध जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका था। पुलिस ने क्षेत्र में हो रही घटनाओं को लेकर उसके खिलाफ दर्जनों मुकदमें दर्ज किए थे। स्वाट टीम व गढ़ पुलिस को आज जाकर सफलता हाथ लगी है।

ये भी पढ़ें...हापुड़ में में खूनी संघर्ष, मामूली बात को लेकर हुआ विवाद



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story