TRENDING TAGS :
अपराधियों का दुस्साहस: बदमाशों ने की फायरिंग, सिपाही हुआ घायल
गोरखपुर: अपराधियों के हौसले कितने बुलन्द है इसकी बानगी आज उस समय देखने को मिली जहां वाहन चेकिंग के दौरान देवरिया पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली, लेकिन इसमें पुलिस का एक सिपाही अखिलेश यादव बदमाशों की गोली का शिकार होकर गम्भीर रूप से घायल गया। वहीं इस गोली बारी में एक बदमाश भी घायल हो गया और एक बदमाश भागने में सफल हो गया।
यह भी पढ़ें .....टेरर फण्डिंग में गोरखपुर का बड़ा व्यापारी रमेश शाह गिरफ्तार, ATS की कारवाई
अपराधियों का दुस्साहस: बदमाशों ने की फायरिंग, सिपाही हुआ घायल
यूपी के देवरिया जनपद के भाटपाररानी थाना का चनुकी घाट जहां आज पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी कि एक बाइक उनको संदिग्ध लगी जिसे रोककर पुलिस वाले जब पूछ ताछ कर रहे थे कि बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया। जिसमें एक गोली सिपाही अखिलेश यादव को लगी और बदमाश द्वारा की गए फायरिंग की गोली अपने ही एक बदमाश साथी को लग गई जिसे गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुँचाया गया। इस दौरान सिपाही अखिलेश यादव और एक बदमाश की गम्भीर हालत को देखते हुये गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। इस दौरान पूरा जिला अस्पताल छावनी में तब्दील रहा।
अपराधियों का दुस्साहस: बदमाशों ने की फायरिंग, सिपाही हुआ घायल
इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक का कहना था की भाटपार रानी में वाहन चेकिंग हो रही थी इस दौरान दो व्यक्ति बाइक से आ रहे थे जब उन्हें रोका गया तो वह भागने का प्रयास करने लगे, हमारे दो सिपाही मुस्तैदी के साथ उनसे भिड़ गये। उसमें से एक व्यक्ति ने गोली चला दी जिसमें हमारे एक सिपाही घायल हो गए और बदमाश की गोली से दूसरा बदमाश घायल हो गया जिसमे डाक्टर की सलाह पर दोनों को मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया गया है।एक आरोपी फरार है और दूसरे के पास से एक पिस्टल बरामद हुआ है।