×

रायबरेली: दबंगों को खाकी का ख़ौफ नहीं, सड़कों पर गुंडागर्दी

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कोतवाल को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया है।

Shivakant Shukla
Published on: 28 May 2019 4:05 PM IST
रायबरेली: दबंगों को खाकी का ख़ौफ नहीं, सड़कों पर गुंडागर्दी
X

रायबरेली: लोकसभा 2019 चुनाव के बाद अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। जहां देखो वहीं मारपीट हत्या जैसे वारदात का सिलसिला शुरू हो गया है। अभी हरियाणा (फरीदाबाद) में पुलिसकर्मियों द्वारा एक महिला को पीटने का मामला थमा नहीं था कि यूपी के रायबरेली से एक ताजा मामला सामने आया है। जहां अपराधियों को तनिक भी पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है।

ये भी पढ़ें— हौरान कर देगी ये बात, विश्व प्रसिद्ध मार्टिन लूथर का 45 महिलाओं से था शारिरिक संबंध

रायबरेली-सदर कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी के पास सोमवार की रात दबंगों ने एक युवक को लाठी डंडे से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो, शहर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई युवक पिटता रहा और लोगों को लोगों से मदद का गुहार लगाता रहा ना तो आसपास के लोगों ने बचाया ना तो खाकी वालों ने ही बचाया इससे जाहिर है कि शहर में किस तरह गुंडागर्दी आम हो गई है।

ये भी पढ़ें— चुनाव में प्रचंड जीत के बाद योगी कैबिनेट की पहली बैठक में लिए गए ये फैसले

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कोतवाल को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story