×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी बीजेपी के नाथ की शरण में पंहुचा हिस्ट्रीशिटर

Gagan D Mishra
Published on: 11 Sept 2017 8:12 PM IST
यूपी बीजेपी के नाथ की शरण में पंहुचा हिस्ट्रीशिटर
X
यूपी बीजेपी के नाथ की शरण में पंहुचा हिस्ट्रीशिटर

कानपूर: उत्तर प्रदेश में सत्ता और अपराध का गठजोड़ कोई नयी बात नहीं यहाँ तो सत्ता के साये में अपराधी पलता है । सत्ता में जो भी नयी सरकार आती है गुण्डे माफिया उसके संरक्षण में चले जाते है । नेता भी उनको खुलेआम संरक्षण इसलिए देते है क्योकि अपराधियों के बिना वो अपने को अधूरा समझते है । कुछ इसी तरह की तस्वीर कानपूर में देखने को मिल रही है ।

जंहा सपा नेताओ के साथ दिखने वाला हिस्ट्रीसीटर अब बीजेपी सरकार की शरण में है । वो भी तब जब मुख्यमंत्री ने खुद कहा था कि अपराधमुक्त, भयमुक्त वातावरण सृजित कर कानून का राज स्थापित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है लेकिन क्या करे जैसे ही सूबे में नए प्रदेश अध्यक्ष बने ये हिस्ट्रीशीटर पहुँच गया उनकी शरण में और आशीर्वाद लेकर चढ़ गया उनका सारथी बन और थाम लिया माईक फिर क्या था राजनीति और अपराध का गठजोड़ बना और लगा नारा जय श्री राम इसके बाद तमाम होगा क्षेत्र का काम।

सूबे के मुखिया योगी प्रदेश में अपनी सभाओ में खुले मंच से अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने की बात कहते है वही उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीते शनिवार को कानपुर में कहा था कि सूबे में अपराधमुक्त अन्यायमुक्त भयमुक्त वातावरण सृजित कर कानून का राज स्थापित करने के लिए सरकार संकल्पित है । कोई कितना बड़ा अपराधी क्यों ना हो बख्शा नहीं जायेगा पुलिस उसको अरेस्ट करके जेल भेजेगी ।

उप मुख्यमंत्री के दावों की पोल उस समय खुल गयी जब रविवार को काकादेव थाने का होस्ट्रीशीटर धीरज गुप्ता उर्फ़ धीरज चड्ढी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डा महेंद्र नाथ पाण्डेय की अगुवाई करता हुआ नजर आया । हिस्ट्रीशीटर धीरज चड्ढी बीजेपी अध्यक्ष को माला पहनाकर मंच भी साझा कर रहा है । धीरज चड्ढी के ऊपर 25 से ज्यादा मामले चल रहे है । धीरज चड्ढी के ऊपर कई लोगो के मकानों और जमीन पर कब्जा किया हुआ है ।

आइये हम मिलवाते है आपको थाना कल्याणपुर के हितकारी नगर में रहने वाले अरुण त्रिवेदी जो अब अपने परिवार के साथ बर्रा इलाके में रहने लगे कारण था क्षेत्र का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर धीरज चड्ढी , धीरज चड्ढी ने जनवरी 2016 में सपा सरकार के दौरान इनके प्लॉट पर जबरिया कब्ज़ा कर लिया था और विरोध करने पर अरुण की गर्दन चाकू से रेत दी थी , गंभीर घायल अरुण के गले में 6 टाँके लगे थे और बमुश्किल उसकी जान बच पाई थी । धीरज चड्ढी पर कल्याणपुर में हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज हुआ था लेकिन शिवपाल यादव का बेहद करीबी धीरज के मुक़दमे पर पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी ।

कुख्यात हिस्ट्रीशीटर धीरज चड्ढी की दहशत इस परिवार पर इस कदर काबिज़ है कि आज भी इस परिवार को अपनी जान का ख़तरा है क्योकि धीरज चड्ढी ने इस परिवार को जान से मारने की धमकी दे रखी है | अरुण की माँ ने प्लॉट कब्ज़े के दौरान हिस्ट्रीशीटर का जो नंगनाच हुआ था उसका आँखों देखा हाल सुनाया.....

थाना काकादेव क्षेत्र के सर्किल ऑफिसर मनोज गुप्ता ने बताया कि 825 नंबर हिस्ट्रीशीट का अपराधी धीरज गुप्ता पर विभिन्न थाना क्षेत्रो 25 मुक़दमे संगीन धाराओं में दर्ज है जिसमे हत्या , हत्या का प्रयास , रंगदारी , तहबाजारी , गुंडा एक्ट और मारपीट जैसे अपराधों में लिप्त है ।

राजनीति और अपराध का गठजोड़ कोई नया नहीं है लेकिन योगी की सरकार अपराधियों पर नकेल कसने और सूबे से भाग जाने का ऐलान करती है ऐसे बड़े बड़े दावे करने वाली बीजेपी सरकार के प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी के आशीर्वाद तले अपराधी खुलकर फलफूल रहे है , तस्वीरो में साफ़ भी है कि कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी के पुत्र अनूप पचौरी का हाँथ है ये कुख्यात हिस्ट्रीशीटर | अनूप पचौरी वही मंत्री पुत्र है जो पिता की लाल बत्ती गाडी से घूम कर अपना रौब गांठते थे | अब देखना ये होगा कि अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश की बात करने वाले मुख्यमंत्री योगी इस कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के भगवा रिश्ते पर क्या कार्यवाही करते है |



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story