×

यहां आरोपी ने जेल में लगाई फांसी, हत्या के ज़ुर्म में था अंदर

हत्या और कई मामलों में आरोपी हरपाल यादव ने सोमवार को जिला कारागार में ही अपनी लुंगी से गले में फंदा लगा लिया और बैरक के बाहर खपरैल की बल्ली से लटक गया। पता चलने पर आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया। जिसके बाद कारागार के डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भेज दिया।

Aradhya Tripathi
Published on: 2 March 2020 5:03 PM IST
यहां आरोपी ने जेल में लगाई फांसी, हत्या के ज़ुर्म में था अंदर
X

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक आरोपी ने जेल में ही आत्महत्या कर ली है। ये मामला है शाहजहांपुर जिले का है। 32 वर्षीय हरपाल यादव मिर्जापुर के गांव पिडरा का रहने वाला था। उसे जलालाबाद पुलिस ने हत्या, जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट के तहत 3 जून, 2012 को जेल भेजा था।

नहीं पता कारण

जानकारी के अनुसार हत्या और कई मामलों में आरोपी हरपाल यादव ने सोमवार को जिला कारागार में ही अपनी लुंगी से गले में फंदा लगा लिया और बैरक के बाहर खपरैल की बल्ली से लटक गया। पता चलने पर आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया। जिसके बाद कारागार के डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भेज दिया।

ये भी पढ़ें- यूपी में दिनदहाड़े अपहरण, कार में खींचकर फरार हुए बदमाश

अस्पताल में कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इस कैदी ने सुबह बंदियों की परेड होने के बाद फंदा लगाया।

ये भी पढ़ें- यहां दरवाजा खुला तो एक ही परिवार के चार लोगों की मिली लाशें, पसरा मातम

इससे पहले उसने सामान्य रूप से नाश्ता किया था और किसी भी समस्या का जिक्र जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों से नहीं किया था। पुलिस अब उसके आत्महत्या करने के कारणों का पता लगा रही है।



Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story