TRENDING TAGS :
UP: लखनऊ के गाजीपुर इलाके में डकैतों की पुलिस से मुठभेड़, 3 धरे, 2 को लगी गोली
लखनऊ: राजधानी के गाज़ीपुर इलाके के एक व्यापारी के घर डकैती डालने आए बदमाशों से मंगलवार रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों तौसीफ, सादिक और विकास को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो बदमाश रेहान और अनवर को गोली लगी है।
घायल बदमाशों को किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमसी) के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि ये सभी डकैत गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के भूतनाथ मार्केट के एक बड़े व्यापारी के घर डाका डालने आए थे। पुलिस मुठभेड़ के बाद इन बदमाशों के पास से 2 पिस्टल, 3 देसी कट्टे, रॉड और बेहोश करने वाला इंजेक्शन तथा कार बरामद हुए हैं। इन बदमाशों की पुलिस मुठभेड़ गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के कुकरैल बांध हुई। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया।
Next Story