
लखनऊ: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन (कावा/CWA) का गुरुवार (22 जून) को राजधानी लखनऊ में स्थापना दिवस मनाया गया।
जिसकी मुख्य अतिथि कंवलजीत संधू पत्नी जसबीर सिंह संधू, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप सेंटर, लखनऊ/ अध्यक्षा, क्षेत्रीय कावा, सीआरपीएफ, लखनऊ थीं। बता दें, कि कावा की स्थापना 22 जून 1995 को हुई थीं। इस अवसर पर कई अधिकारियों और कार्मिकों ने हिस्सा लिया।
कार्मिकों के परिवारों के सदस्यों और बच्चों का मनोबल और उनकी प्रतिस्पर्धीय क्षमता बढ़ाने के उद्ददेश से म्यूजिक, डांस कॉम्पिटिशन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित कई कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। कॉम्पिटिशन में पार्टिसिपेट करने वाले पार्टिसिपेंट्स को सम्मानित भी किया गया।
न्यूजट्रैक के नए ऐप से खुद को रक्खें लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड । हमारा ऐप एंड्राइड प्लेस्टोर से डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें - Newstrack App