×

शहीद देवेंद्र बिष्ट को नम आंखों से दी विदाई, पिता की मांग- सरकार उठाए कड़ा कदम

aman
By aman
Published on: 23 Nov 2016 7:51 PM IST
शहीद देवेंद्र बिष्ट को नम आंखों से दी विदाई, पिता की मांग- सरकार उठाए कड़ा कदम
X

मेरठ: छत्तीसगढ़ में शहीद हुए देवेंद्र बिष्ट का सुरजकुंड स्थित श्मशान घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद को सैन्य सम्मान देते हुए गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। उनके छोटे भाई विरेंद्र बिष्ट नम आंखों से मुखाग्नि दी। इस दौरान मौजूद सैकड़ों लोगों की आंखें गीली हो गई।

शहीद के पिता भगवान सिंह ने कहा कि 'उनका बेटा देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ है। नक्सली जवानों को मौत के घाट उतार रहे हैं। ऐसे में सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए। सरकार इस समस्या का कोई हल निकालें।'

नम आंखों से दी विदाई

-सीआरपीएफ के जवान देवेंद्र बिष्ट छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने की वजह से शहीद हो गए थे।

-शहीद का परिवार मेरठ के संजय नगर में रहता है।

-मंगलवार देर रात शहीद का शव सीआरपीएफ के अधिकारी उनके आवास पर पहुंचाया।

-बुधवार सुबह करीब ग्यारह बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई।

-उसके बाद सूरजकुंड श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

क्या बोले शहीद के पिता

-शहीद के पिता भगवान सिंह ने कहा, उन्हें अपने बेटे पर गर्व है।

-उनका बेटा देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ।

-इस दौरान एसएसपी जे रविंद्र गौड़, डीएम बी चंद्रकला ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी।

आॅपरेशन के दौरान हुए शहीद

-वहीं गार्ड आॅफ आॅनर देने आए डीआइजी सीआरपीएफ प्रवीण कुमार ने कहा कि आॅपरेशन जारी था।

-शहीद देवेंद्र कॉरीडोर प्रोटक्शन में गए हुए थे। इसी दौरान उनका पैर प्रेशर आइडी के ऊपर आ गया।

-जिसमें वह शहीद हो गए और कुछ जवान घायल हो गए।

-परिवार को सीआरपीएफ की तरफ से हर संभव मदद दी जाएगी।

-इस दौरान डीआइजी सीआरपीएफ ने शहीद के पिता भगवान सिंह से बातचीत की और सांत्वना दिया।

आगे की स्लाइड्स में देखें अंतिम संस्कार से जुड़ी कुछ अन्य तस्वीरें ...

शहीद देवेंद्र बिष्ट को नम आंखों से दी विदाई, पिता की मांग- सरकार उठाए कड़ा कदम

devendra-bisht-4

शहीद देवेंद्र बिष्ट को नम आंखों से दी विदाई, पिता की मांग- सरकार उठाए कड़ा कदम



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story