×

इस शहर में लॉकडाउन के दौरान CSC बनी डिजिटल योद्धा

जब घर की आवश्यकता अनुसार घर चलाने के लिए जरूरत के सामान की आवश्यकता पड़ी तब CSC ग्रामीण ई- स्टोर के माध्यम से इन योद्धाओं ने सामान घर पहुचाया।

Aradhya Tripathi
Published on: 2 Jun 2020 5:18 PM IST
इस शहर में लॉकडाउन के दौरान CSC बनी डिजिटल योद्धा
X

मऊ: लॉक डाउन के चलते सरकार ने जो भी आर्थिक मदद जनता तक पहुँचाया उसमे सबसे आगे csc योद्धा ही रहे जो उनके पास जाकर उनकी नकद निकसी में मदद की। आपको बता दें जब बुजुर्गों व असहाय लोगो को पैसे की जरूरत पड़ती लेकिन वो बैंक जाने में असमर्थता जाहिर करते तब कॉमन सर्विस सेंटर संचालको ने DIGIPAY के माध्यम से घर घर जा कर उनका पैसा निकाला। जब ग्रामीणों को उज्जवला स्कीम के रसोई गैस की रिफील कराने हेतु धन आवंटन किया तब भी यही योद्धा सामने आये।

जरूरतमंदो को पहुंचाया CSC ने खाद्यान्न किट

CSC योद्धा निरंतर लोगों की मदद के लिए आगे आते रहे। जब घर की आवश्यकता अनुसार घर चलाने के लिए जरूरत के सामान की आवश्यकता पड़ी तब CSC ग्रामीण ई- स्टोर के माध्यम से इन योद्धाओं ने सामान घर पहुचाया। इन्हीं डिजिटल योद्धाओं ने और जब लॉक डाउन के चलते लोगो को घर से निकलना मुश्किल था तब घर बैठे टेली मैडिसिन के माध्यम से उनका इलाज कराया। यही नही जब प्रवासी मजदूरों ने रोड पर सैकड़ो किलोमीटर पैदल अपनी यात्रा की उस वक्त भी कॉमन सर्विस सेंट्रो के संचालको ने खाना, पानी मास्क अन्य सुविधाओं को मुहैया करवाया। यही नही सरकार द्वारा लांच किया गया कोरोना बीमारी से बचने के लिए आरोग्य सेतु जिसको पुरे देश सहित जनपद के नागरिकों के मोबाईल फ़ोन में डाउनलोड करवाने में सबसे अग्रणीय रहे ये योद्धा।

ये भी पढ़ें- JAC 9th Board Result 2020: रिजल्ट हुआ घोषित, जानें कैसे देख सकेंगे परिणाम

वर्तमान समय में देशव्यापी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जनपद के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की रोजी रोटी चलाने के लिए पूर्ण रूप से सभी कार्यों पर विराम लगा हुआ है। जिस के क्रम में मऊ csc संचालको ने जरूरत मंदो को खाद्यान्न किट पहुँचाया। जिससे देश की जनता कोरोना जैसी बीमारी से घर मे रह कर लॉक डाउन का पालन कर सके। इसमे कॉमन सर्विस की टीम ने ध्यान दिया कि कोई भी भूखा ना रहे। अभी भी अनवरत चलाए जा रहे खाद्यान्न किट का वितरण किया जा रहा है। प्रदेश के मऊ जिले में असहाय गरीब तबके के लोगों मैं खाद्यान्न किट का वितरण किया गया। CSC संचालको ने लोगों से कहा इस प्रकार के उपायों का पालन करके हम सब स्वयं के साथ अपने परिवार गांव क्षेत्र के साथ ही अपने प्रदेश और देश को सुरक्षित रख सकते हैं ।

सीएससी ग्रामीण ई स्टोर

कोरोना जैसी महामारी के चलते लॉक डाउन के समय कॉमन सर्विस के योद्धाओं ने जरूरत का सामान सीएससी ग्रामीण स्टोर के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के वोकल फॉर लोकल को चरितार्थ करते हुए घर-घर पहुँचा कर अपना फर्ज पूरा किया। शहरों की तर्ज़ पर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी जरूरी सामानों की होम डिलीवरी सेवा शुरू हो गई। गांवों के भी लोग घर बैठे किराना सामग्री समेत अन्य जरूरी वस्तुओं का ऑनलाइन आर्डर देकर घर पर मंगवा सकते हैं। घर पर ऑर्डर पहुंचने पर कैश ऑन डिलेवरी के तहत मूल्य का भुगतान करना होगा। इसके लिए ग्रामीणों को अपने मोबाइल पर सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर एप डाउनलोड करना होगा। एप पर आर्डर करने में असुविधा होने पर ग्रामीण कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी जरूरी सामानों का ऑर्डर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कश्मीर में कोरोना से एक और युवक की मैौत, अब तक JK में 33 लोगों की मौत

ई-कॉमर्स की दिशा में सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) को स्टोर बनाया गया है। केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया के तहत ई-कामर्स के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी होम डिलीवरी की सुविधा देने की पहल शुरू की है। सीएससी ग्रामीण ई- स्टोर एप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। एप डाउनलोड करने के बाद संबंधित जिला, तहसील व ब्लॉक का चयन कर अपने नजदीकी सीएससी को चिह्नित करना होगा। इस दौरान प्रदर्शित सूची में से सामानों को चिह्नित कर ऑर्डर किया जा सकता है जिसमें सभी लोगों ने सेवा देना प्रारंभ कर दिया है। जल्द ही सभी केंद्रों पर यह सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने में सबसे आगे CSC

इसी क्रम में जब लॉकडाउन के चलते लोगों को घर से निकलना मुश्किल था। ऐसे वक्त में बीमार को डॉक्टरी सलाह बमुश्किलन ही मिल पाती थी। ऐसे वक्त में CSC का टेली मेडिसिन एक वरदान बनकर सामने आया। मात्र एक रुपये में ग्रामीण किसी भी CSC केंद्र पर जाकर मात्र एक रुपये फीस देकर ऑनलाइन डॉक्टरी सलाह प्राप्त कर रहे है। इस सेवा की सराहना स्थानीय लोग कर रहे है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दुनिया के तमाम देशों की तरह भारत ने भी लॉकडाउन का तरीक़ा अपनाया है। सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने को सभी से कहा।

ये भी पढ़ें- अब बोलेगी गीताः बांसुरी की धुन में मिलेगा ज्ञान, तेजी से बढ़ रही मांग

इस क्रम में CSC एवं सरकारी मिशिनरियों समेत अन्य NGO आदि ने भी इसे डाउनलोड करने में अपना योगदान दिया। किन्तु देश में सर्वाधिक डाउनलोड CSC के योद्धाओं द्वारा ही किया गया। जिसकी सराहना केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने वक्तव्य में भी की। लॉक डाउन अवधि में जब सभी शिक्षण संस्थानों पर ताला लगा था उस समय CSC द्वारा ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से पिछले दो माह से अधिक घर बैठे बच्चों तथा कम्पटीशन की तयारी करने वाले नौजवानों की जरुरत के हिसाब से विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कोर्स इन्ही कॉमन सर्विस सेंटरों पर उपलब्ध करा रही है।

रिपोर्ट- आसिफ रिज़वी

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story