×

सहारनपुर हिंसा: आधा दर्जन गांवों की गलियों में पसरा सन्नाटा, कर्फ्यू जैसे हालात

शब्बीपुर और मिर्जापुर में हुए जातीय दंगे के बाद सहारनपुर के आधा दर्जन से अधिक गांवों के गली और मोहल्लों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

sujeetkumar
Published on: 25 May 2017 5:31 PM IST
सहारनपुर हिंसा: आधा दर्जन गांवों की गलियों में पसरा सन्नाटा, कर्फ्यू जैसे हालात
X

सहारनपुर: शब्बीपुर और मिर्जापुर में हुए जातीय दंगे के बाद सहारनपुर के आधा दर्जन से अधिक गांवों के गली और मोहल्लों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बाइक सवार अज्ञात हमलावरों द्वारा मारी गई गोली से घायल हुए ठाकुर बिरादरी के युवक की हालत स्थिर बनी है, और वो चंडीगढ़ में मौत व जिंदगी के बीच जूझ रहा है। पूरे जिले में तनावपूर्ण माहौल बना है और अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात बने हैं।

यह भी पढ़ें...सुलगते सहारनपुर से गृह मंत्रालय चिंतित, योगी सरकार से मांगी मामले की रिपोर्ट

डर के मारे खेतों पर नहीं जा रहे ग्रामीण

दंगे के तीसरे दिन गांव शब्बीरपुर, मिर्जापुर, आसनवाली समेत आधा दर्जन गांवों में गुरुवार (25 मई) को पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। गांव की गलियों में कोई भी आदमी दिखाई नहीं दे रहा है। सभी ग्रामीण अपने- अपने घरों के अंदर हैं। किसान और खेतीहर मजदूर काम करने के लिए डर के मारे खेतों पर नहीं जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें...सहारनपुर हिंसा: सुब्रमण्यम स्वामी बोले- ‘विदेशी ताकतों’ के निशाने पर योगी सरकार

डीएम और एसएसपी ने विधिवत रूप से चार्ज संभाला

तत्कालीक डीएम और एसएसपी के निलंबित होने के बाद शासन से भेजे गए नवागत डीएम प्रदीप कुमार पांडे ने देर रात 11 बजे ही अपना चार्ज संभाल लिया था। उधर, नवागत एसएसपी बबलू कुमार ने भी विधिवत रूप से चार्ज संभाल लिया है। दोनों ही अधिकारियों ने जिले में शांति व्यवस्था कायम करने की दिशा में पहल शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें...सहारनपुर हिंसा: इंटेलिजेंस ने सीएम योगी को सौंपी रिपोर्ट, ‘भीम आर्मी से माया के भाई और BSP के संबंध’

हमलावरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा

गुरुवार की सुबह डीएम पीके पांडे सबसे पहले जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने दंगे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। इसके बाद वो गांव आसनवाली पहुंचे और यहां के घायल ठाकुर बिरादरी के प्रदीप चौहान के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हमलावरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें...सहारनपुर हिंसा: धारा 144 लागू, अफवाहों से बचने के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक

शांति बनाए रखे की अपील की

इसके बाद डीएम सीधे गांव शब्बीरपुर पहुंचे और यहां पर दोनों ही पक्षों के पीड़ितों से बारी- बारी से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया और ग्रामीणों से शांति बनाए रखे की अपील की। इसके साथ ही अफवाहों पर ध्यान न देने की बात भी कही।

यह भी पढ़ें...उप्र : सहारनपुर हिंसा में अब तक 25 गिरफ्तार

चेकिंग अभियान जारी

एसएसपी बबलू कुमार ने गुरुवार से वाहनों की चेकिंग प्रारंभ करा दी है। पुलिस को सख्त हिदायत दी गई है कि मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक, स्कूटर अथवा अन्य वाहन चलाने वाले लोगों की विशेष चेकिंग की जाए।

यह भी पढ़ें...मायावती के सहारनपुर दौरे पर DM-SSP ने दिखाई थी बेरुखी, योगी ने लगाया मरहम

कपड़ा बांधकर न चलने की हिदायत

एसएसपी से मिले आदेश के बाद जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुंह पर कपड़ा बांधकर चलने वाले वाहन चालकों को रोक कर उनका न केवल चेहरा देखा जा रहा है, बल्कि उन्हें मुंह पर कपड़ा बांधकर न चलने की हिदायत भी दी जा रही है।

आगे की स्लाइड में देखें कुछ और फोटोज...

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story