×

कस्टम विभाग ने 50 लाख की विदेशी सिगरेट पकड़ी, असम से ले जा रहे थे दिल्ली

कानपुर में कस्टम विभाग ने 50 लाख की विदेशी सिगरेट पकड़ी है। इस सिगरेट को पूर्वोत्तर एक्सप्रेस ट्रेन से असम से दिल्ली ले जाया जा रहा था। कानपुर स्टेशन पर कस्टम विभाग के अधिकारियो ने ट्रेन में जांच पड़ताल की तो पूर्वोत्तर एक्सप्रेस ट्रेन की एसएलआर कोच से 50 लाख की विदेशी सिगरेट पकड़ी।

Dharmendra kumar
Published on: 13 Feb 2019 7:10 PM IST
कस्टम विभाग ने 50 लाख की विदेशी सिगरेट पकड़ी, असम से ले जा रहे थे दिल्ली
X

कानपुर: कानपुर में कस्टम विभाग ने 50 लाख की विदेशी सिगरेट पकड़ी है। इस सिगरेट को पूर्वोत्तर एक्सप्रेस ट्रेन से असम से दिल्ली ले जाया जा रहा था। कानपुर स्टेशन पर कस्टम विभाग के अधिकारियो ने ट्रेन में जांच पड़ताल की तो पूर्वोत्तर एक्सप्रेस ट्रेन की एसएलआर कोच से 50 लाख की विदेशी सिगरेट पकड़ी। विभाग ने सिगरेट को जब्त कर लिया।

यह भी पढ़ें.....अवैध कब्जा हटवाने के लिए इस बाबा ने किया अनोखा प्रदर्शन, पुलिस ने लिया संज्ञान

कस्टम अधिकारियों पार्शल सेक्शन में पहुंचते ही वहां मौजूद दलाल फरार हो गए। पूरे सेक्शन में अफरा तफरी मच गई। अधिकारी अब इस बात की जांच में जुटे है कि विदेशी सिगरेट किसने बुक कराइ थी। इतनी बड़ी मात्रा में सिगरेट के यह बंडल कहां से आए। इसके पीछे कौन से लोग जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें.....PM मोदी ने राहुल पर कसा तंज, कहा- आंखों की गुस्ताखियों वाला खेल भी देखा

कस्टम इन्स्पेक्टर शिवम् बाजपेई के मुताबिक लम्बडिंग स्टेशन से यह पार्शल लोड किए गए थे और लम्बडिंग स्टेशन असम में पड़ता है। यह अवैध तरीके से स्मगलिंग के माध्यम से भारत में लाई गई थी जिसे नई दिल्ली ले जाया जा रहा था। अभी यह कह पाना मुश्किल है कि इसकी कीमत कितनी होगी, लेकिन प्रथम द्रष्टया देखने से लगता है कि औसतन इसकी कीमत लगभग 50 लाख रूपए के आसपास आकी गई है।

यह भी पढ़ें.....मुलायम सिंह यादव का बड़ा बयान, मैं चाहता हूं कि मोदी फिर पीएम बनें

उन्होंने बताया कि यह अवैध रूप से तस्करी करके लाइ गई है। हम लोग यह देखेंगे कि असम में सिगरेट किसने बुक की थी। उस हिसाब से हम लोग सीमा शुल्क अधिनियम में कार्रवाई करेंगे। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story