×

जिस साइकिल से विधानसभा जाते थे सपा MLA, घर से उठा ले गए चोर

Newstrack
Published on: 4 Feb 2016 7:14 PM IST
जिस साइकिल से विधानसभा जाते थे सपा MLA, घर से उठा ले गए चोर
X

लखनऊ. सपा एमएलए जाहिद बेग के घर से साइकिल चोरी हो गई है। उन्होंने हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पिछले बजट सेशन में एमएलए इसी साइकिल से विधानसभा तक जाकर चर्चा में आए थे।

-जाहिद बेग का सरकारी आवास पार्क रोड पर है। बुधवार को वह शहर से बाहर थे। साइकिल घर में खड़ी थी।

-रात को चोर रात साइकिल उठा कर ले गए, सुबह इसकी जानकारी एमएलए को हुई तो वो थाने पहुंचे।

-हजरतगंज एसओ विजय मल यादव ने कहा-केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही साइकिल मिल जाएगी।

सादगी दिखाकर बटोरी थी सुर्खियां

-पिछले बजट सत्र में जाहिद बेग साइकिल से विधानसभा पहुंचे थे।

-विधानसभा गेट पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पहचाना नहीं और अंदर जाने से रोक दिया।



Newstrack

Newstrack

Next Story