TRENDING TAGS :
Cyclone Tauktae की तबाही में उजड़ गया परिवार, पिता-पुत्र की हुई दर्दनाक मौत
एक तरफ जहां कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं ताउते तूफान का असर चंदौली जनपद में देखने को मिल रहा है।
चंदौली। एक तरफ जहां कोरोना महामारी से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं ताउते तूफान का असर चंदौली जनपद में देखने को मिल रहा है। चकिया क्षेत्र में पेड़ गिरने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार चकिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गोलिया पेट्रोल पंप के निकट सकलडीहा क्षेत्र के साई गांव के निवासी रामप्रवेश पांडेय अपने पुत्र अरविंद पांडेय के साथ बाइक से क्षेत्र के रघुनाथपुर रिश्तेदारी में शादी का निमंत्रण देने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान आंधी-पानी से सड़क के किनारे का पेड़ उखड़ कर बाप-बेटे के ऊपर गिर पड़ा। इससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई और बेटे अरविंद पांडेय को इलाज के लिए चकिया संयुक्त जिला चिकित्सालय में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि मृतक अरविंद पांडे की शादी 28 मई को निर्धारित थी। इसी का निमंत्रण देने के लिए पिता राम प्रवेश पांडेय के साथ चकिया क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव जा रहे थे। उसी दौरान यह दुखद घटना घटी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।