TRENDING TAGS :
सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, एक दर्जन से अधिक झुग्गियां जलकर हुई राख
नोएडाः सेक्टर-५३ स्थित गिझौड़ के पास सर्विस लेन में बनी झुग्गियों में आग लग गई। आग सिलेंडर फटने की वजह से लगी। करीब एक दर्जन से ज्यादा झुग्गी आग की चपेट में आ गई। ऐसे में झुग्गी में रखा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि आग से किसी के झुलसने या मौत की सूचना नहीं है। घटना दस बजे की है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंची। इन्होंने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान गिझौड़ की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को भी रोक दिया गया।
क्या कहते हैं झुग्गीवासी?
-झुग्गी वासियों ने बताया कि आग लगने से पहले तेज आवाज आई थी।
-कयास लगाए जा रहे है कि सिलेंडर फटने की वजह से आग लगी होगी।
-आग से हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
आगे की स्लाइजड में पढ़िए क्या कहती है पुलिस...
क्या कहते हैं कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार?
-किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
-फिलहाल जला हुआ सामान हटाया जा रहा है।
-झुग्गियों में 20 सिलेंडर फटे हैं, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
-घटना के तुरंत बाद मौके पर पांच दमकल की गाड़ियों को भेजा गया।
-चारों तरफ से घेर कर आग पर काबू पाया गया।
-आग न फैले इसके लिए भी दमकल विभाग ने आग के चारों और घेराबंदी की थी।
-फिलहाल एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
अवैध थी ये झुग्गियां
प्राधिकरण द्वारा ग्रीन बेल्ट और सर्विस लेन में बनी झुग्गी हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दीपावली तक शहर को अवैध कब्जा मुक्त करने की बात कहीं गई थी, लेकिन इससे पहले यह हादसा हो गया। जानकारी होने के बावजूद प्राधिकरण ने अभी तक यहां बनी झुग्गियों को नहीं हटाया।