×

दबंग प्रधान ने जमीन पर किया कब्जा, विरोध करने पर विकलांग युवक को मारी कुल्हाड़ी

मामला सिकन्दरा थाना क्षेत्र के उमरपुर गाँव का है। जहां इस दुनिया में झन्नू का कोई नहीं है। उसके मां-बाप की मौत हो चुकी। गांव में उसकी थोड़ी बहुत जमीन पड़ी है

Newstrack
Published on: 7 Oct 2020 12:45 PM IST
दबंग प्रधान ने जमीन पर किया कब्जा, विरोध करने पर विकलांग युवक को मारी कुल्हाड़ी
X
दबंग प्रधान ने जमीन पर किया कब्जा, विरोध करने पर विकलांग युवक को मारी कुल्हाड़ी (social media)

कानपुर देहात: यूपी के मुख्यमंत्री ने भूमाफियाओ के खिलाफ भले ही अभियान चलाया हो पर कानपुर देहात में आज भी भूमाफियाओं के हौसले बुलंद है यही वजह है कि एक विकलांग युवक की जमीन पर दबंग प्रधान ने कब्जा कर लिया और विरोध करने पर विकलांग युवक को मारते-पीटते हुए, उसे कुल्हाड़ी से काट दिया ।

ये भी पढ़ें:शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब क्या करेंगे प्रदर्शनकारी

मामला सिकन्दरा थाना क्षेत्र के उमरपुर गाँव का है

मामला सिकन्दरा थाना क्षेत्र के उमरपुर गाँव का है। जहां इस दुनिया में झन्नू का कोई नहीं है। उसके मां-बाप की मौत हो चुकी। गांव में उसकी थोड़ी बहुत जमीन पड़ी है, जिसमें खेती-पाती करके और लोगों के यहां मजदूरी करके वह अपना गुजर-बसर कर रहा है। साथ ही एक हाथ से विकलांग भी है। गाँव के प्रधान राजकुमार तिवारी ने उसकी जमीन पर कब्जा कर के उसके खेत को जोत लिया । इस बात का विरोध कर रहे गाँव में उसकी पिटाई की और कुल्हाड़ी से उसका हाथ काट दिया । वो खून से लतपत अपने आप को बचाते हुए थाने प्रधान की शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस ने उसकी एक ना सुनी और घंटो उसे थाने में ही कटे हाथ थाने में बैठाय रख्खा।

ये भी पढ़ें:मॉनसून की वापसी: अब आएगी महाप्रलय, इन राज्यों में होगी जमकर बारिश

वही धन्नू ने बताया कि वो करीब डेढ़ घण्टे से थाने में खून से लतपत बैठा और और पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। पीड़ित की माने तो उसके मां-बाप ,भाई-बहन कोई नहीं है। वो अकेला ही है। जिसकी जमीन पर दबंग प्रधान राजकुमार तिवारी की नजर है और उसको जबरन जोत भी लिया ।

मनोज सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story