TRENDING TAGS :
जल्द लग सकती है डकैत ददुआ की मूर्ति, कोर्ट का आदेश खड़ी करेगा परेशानी
फतेहपुर: हिंदू महासभा के हाईकोर्ट जाने के ऐलान के बाद अब नरसिंहपुर कबरहा गांव में डकैत ददुआ की मूर्ति कभी भी लगाई जा सकती है। डकैत ददुआ के माता-पिता की मूर्तियां लगने के बाद बाकी मूर्तियों के लिए पक्का प्लेटफॉर्म तैयार कर लिया गया है। एसपी कलानिधि नैथानी ने मुताबिक, शिकायत नहीं आई है, लेकिन कानून विरोधी कोई काम नहीं होने दिया जाएगा।पूर्व सांसद बालकुमार पटेल और उनके परिवार ने फरवरी के दूसरे हफ्ते में रामकथा के आयोजन के बाद मूर्ति लगाने का ऐलान किया गया था।
और क्या कहा था सांसद ने ?
- बालकुमार पटेल ने दावा किया था कि कार्यक्रम में सीएम अखिलेश यादव, मुलायम सिंह या शिवपाल यादव में से कोई एक जरूर आएगा
- बालकुमार ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि लोग 13 फरवरी को भारी तादाद में आएं, ताकि ददुआ और उनकी पत्नी की मूर्ति लग सके।
क्यों परेशान हैं आयोजक?
हिंदू महासभा के हाईकोर्ट जाने के ऐलान के बाद आयोजक काफी परेशान हैं।
- उन्हें लग रहा है कि हाईकोर्ट का आदेश भारी पड़ सकता है।
- एसपी का कहना है कि मूर्ति स्थापना को लेकर कोई विरोध नहीं देखा जा रहा है।
- जरूरत पड़ने पर पुलिस फोर्स भी बढ़ाई जाएगी।