×

SSB वर्दीधारी डकैतों ने लूटी लाखों की संपत्ति, जाति पूछ कर पीटा

By
Published on: 30 Jun 2016 6:07 PM IST
SSB वर्दीधारी डकैतों ने लूटी लाखों की संपत्ति, जाति पूछ कर पीटा
X

बहराइच: एसएसबी की वर्दी में आए आधा दर्जन डकैतों ने मोतीपुर थाना क्षेत्र के दरोगापुरवा और गुलालपुरवा गांव में दो घंटे तक उत्पात मचाया। डकैतों ने ग्रामीणों से उनकी जाति पूछी, फिर उन पर डंडों से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया। इस वारदात में एक दंपति सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डकैतों ने चार परिवारों से जमकर नकदी और जेवरात सहित पांच लाख की लूट की। सुजौली, मोतीपुर और मुर्तिहा थाने की टीम डकैतों की धरपकड़ में जुटी है।

बंधक बना लूटी संपत्ति

-मोतीपुर थाना क्षेत्र के दरोगापुरवा गांव में एसएसबी की वर्दी में आधा दर्जन डकैतों ने धावा बोला।

-डकैतों ने सबसे पहले अब्बास के घर को निशाना बनाया।

-डकैतों ने अब्बास सहित अन्य परिवार वालों को बंधक बना लिया और एक लाख की संपत्ति लूटी।

जाति पूछकर पीटा

-इसके बाद डकैतों ने गुलालपुरवा गांव में धावा बोल बलजीत को बंधक बनाकर उसकी जाति पूछी।

-जाति बताते ही डकैतों ने उसे डंडों से पीटना शुरू कर दिया।

-फिर पूरे परिवार को बंधक बनाकर 50 हजार नकदी और तीन लाख के जेवरात लूट लिए।

-वहीं डकैतों ने बाबादीन के घर से 10 हजार नकदी और 60 हजार के जेवरात लूट लिए।

-उसके बाद चंद्रिका प्रसाद से उसकी जाति पूछी और पीटा। घर में रखा जेवरात और नकदी भी लूट ले गए।

loot-1घिरता देख की फायरिंग

-पीड़ितों का शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े।

-डकैतों ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें ग्रामीण सुंदर लाल घायल हो गया।

-वारदात में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

-सूचना मिलने के 2 घंटे बाद मोतीपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इससे ग्रामीणों में गुस्सा था।

क्या कहा एसपी ने ?

एसपी शालिग्राम वर्मा ने मोतीपुर, सुजौली और मुर्तिहा थाने की पुलिस टीम को नाकाबंदी कर डकैतों की धर-पकड़ के निर्देश दिए।



Next Story