×

दादरी-ग्रेटर नोएडा बाइपास पर पुलिस-अपराधी मुठभेड़, इनामी बदमाश असलम ढेर

aman
By aman
Published on: 10 Dec 2017 10:56 AM IST
दादरी-ग्रेटर नोएडा बाइपास पर पुलिस-अपराधी मुठभेड़, इनामी बदमाश असलम ढेर
X
दादरी-ग्रेटर नोएडा बाइपास पर पुलिस-अपराधी मुठभेड़, इनामी बदमाश असलम ढेर

नोएडा: दादरी-ग्रेटर नोएडा बाइपास के पास शनिवार देर शाम पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में जहां पुलिस ने एक बदमाश को ढेर कर दिया। वहीं, बदमाशों की गोली से एक दरोगा और कांस्टेबल भी घायल हो गए। एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल पुलिस वालों का का इलाज दादरी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

एसएसपी लव कुमार के अनुसार, मृतक अपराधी की पहचान शामली निवासी असलम के रूप में हुई है। असलम पर सहारनपुर में 50 हजार और हरिद्वार में 15 हजार का ईनाम घोषित है। पुलिस फरार अपराधी की तलाश में जुटी है।

पुलिस को देख गोलियां दागी

जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम रूपबास गांव के पास पुलिस ने जांच और तलाशी अभियान चला रखा था। तभी पुलिस को बाइक सवार दो युवक आते दिखे। पुलिस ने बाइक सवारों को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी पर उन्हें घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी। इस दौरान दरोगा सौरभ कुमार और कांस्टेबल विकास राणा घायल हो गए। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली से एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचन शामली निवासी असलम के रूप में हुई।

क्या कहते हैं एसएसपी

इस संबंध में एसएसपी लव कुमार ने कहा, मृतक अपराधी की पहचान शामली निवासी अकरम के रूप में हुई है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में इसके खिलाफ हत्या, लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं। रामपुर मनिहारन सहित वह कई घटनाओं में फरार चल रहा था। बहरहाल, पुलिस उसके फरार साथी की तलाश कर रही है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story