TRENDING TAGS :
दलित दंपत्ति ने की 15 रुपए की उधारी, दुकानदार ने कुल्हाड़ी से काट डाला
मैनपुरी: महज 15 रुपए के लेनदेन के विवाद में गुरुवार को एक दलित दंपत्ति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
क्या है मामला ?
-घटना थाना कुर्रा इलाके के लखमीपुर गांव की है।
-जहां भारत सिंह अपनी पत्नी ममता के साथ रहते थे।
-दोनों ने गांव के दुकानदार अशोक मिश्रा की दुकान से पंद्रह रुपए का सौदा उधार लिया था।
-ये दंपत्ति जिसे चुकता नहीं कर पाए थे।
-गुरुवार सुबह भारत और उनकी पत्नी ममता धान की रोपाई की मजदूरी करने के लिए बिस्कुट खाते हुए घर से निकले थे।
-उसी समय रास्ते में दुकानदार अशोक मिश्रा ने उनसे पंद्रह रुपए मांगने शुरु कर दिए।
दलित दंपत्ति की मौत के बाद बिलखते ग्रामीण
यह भी पढ़ें ... व्यापारी को मिला लेटर- 10 करोड़ दो वरना परिवार को मानव बम से उड़ा दूंगा
दलित दंपत्ति को कुल्हाड़ी से काट डाला
-रास्ते में ही दुकानदार अशोक मिश्रा ने ममता और भारत को रोक लिया और पैसे की मांग करने लगा।
-जिसे लेकर वाद-विवाद बढ़ गया और दुकानदार अशोक मिश्रा ने दंपत्ति के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया।
-जिससे भारत सिंह और उनकी पत्नी ममता की मौके पर ही मौत हो ।
-पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।