×

बिजनेस कराने का झांसा देकर किया दलित से दुष्कर्म, निकाह कर कराया धर्म परिवर्तन

By
Published on: 10 Sept 2016 12:48 PM IST
बिजनेस कराने का झांसा देकर किया दलित से दुष्कर्म, निकाह कर कराया धर्म परिवर्तन
X

मेरठ: एक दलित युवती के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने बिजनेस कराने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद निकाह कर धर्म परिवर्तन करा दिया। पीड़ित युवती ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है।

क्या है मामला

-हस्तिनापुर थाना क्षेत्र की एक बीएड पास दलित युवती ने एसएसपी आॅफिस पर पहुंचकर आरोपी लगाया है।

-युवती का कहना है कि दो साल पहले उसकी मुलाकात किठौर निवासी इदरीश से हुई।

-युवती ने बताया कि वह खुद का एक बिजनेस चलाना चाहती थी।

-इदरीश ने उसे बताया कि लिसाड़ी गेट में घरेलू सामान बनाने की फैक्ट्री अच्छी चलेगी।

-अपने परिजनों से करीब तीस लाख रुपए लेकर वहां बिजनेस शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें... फिर गरमाने लगा लव जेहाद का मुद्दा, छात्रों को जागरूक करेगा HJM

निकाह कर कराया धर्म परिवर्तन

-युवती का आरोप है कि इदरीश ने बहला फुसलाकर एक दिन उससे दुष्कर्म किया।

-करीब 6 माह पहले आरोपी ने उसका धर्म परिवर्तन कराया और उसके साथ निकाह कर लिया।

-लिसाड़ी गेट क्षेत्र के एक किराये के मकान में निकाह के बाद दोनों रहने लगे।

-इसके बाद इदरीश के परिजन वहां आकर रहने लगे।

-एक महीेने बाद वह अचानक वहां से गायब हो गया,जिसके बाद परिजनों का भी कोई पता नही चला है।

क्‍या कहा एसएसपी ने

-इस मामले पर एसएसपी जे रविंद्र गौड़ का कहना है कि युवती ने इदरीश नाम के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

-धर्म परिवर्तन का आरोप भी लगाया है। पुलिस मामले की जांच करने बाद कार्रवाई करेगी।



Next Story