×

फ्लॉप है UP पुलिस और 1090! नहीं कर सकी दलित छात्रा की मदद ,छेड़खानी से तंग आकर दी जान

महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों को रोकने के तमाम दावें प्रदेश में किए जा रहे है मगर आज भी महिलाएं खुद को सेफ महसूस नहीं करती। आए दिन लड़कीयों के साथ छेड़छाड़ मामला सामने आ रहा है।

tiwarishalini
Published on: 4 March 2017 11:59 AM IST
फ्लॉप है UP पुलिस और 1090! नहीं कर सकी दलित छात्रा की मदद ,छेड़खानी से तंग आकर दी जान
X

महोबा : महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों को रोकने के तमाम दावें प्रदेश में किए जा रहे है मगर आज भी महिलाएं खुद को सेफ महसूस नहीं करती। आए दिन लड़कीयों के साथ छेड़छाड़ मामला सामने आ रहा है। जिससे तंग होकर कई बार मजबूर लडकियां मौत को गले लगा लेती हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है बुंदेलखंड के महोबा से जहां एक दलित छात्रा ने छेड़खानी से तंग आकर अपनी जान दें दी।

क्या है पूरा मामला ?

-शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुभाषनगर में रहने वाले दलित नंदलाल अहिरवार की इकलौती बेटी पिंकी बीए सेकंड ईयर की छात्रा थी।

-पिंकी को मोहल्ले का ही रहने वाला राजू साहू कॉलेज आते जाते छेड़ता था।

-यहीं नहीं उसका रास्ता रोककर उसे तंग भी करता था।

-पिंकी ने उसकी इन हरकतों की जानकारी अपने घर में दी।

-एहतियातन नंदलाल ने पिंकी का कॉलेज जाना कम कर दिया। मगर राजू अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और पिंकी की मां के नंबर पर फोन कर अश्लीलता करने लगा।

- इनसब से तंग आकर पिंकी ने 1090 को घटना की जानकारी दी मगर उसे कोई मदद नहीं मिली।

-पिंकी के परिजनों की माने तो राजू पिंकी से जबरन शादी करने के लिए भी उसके परिवार को अपने दबंग साथियों के साथ आकर धमका चूका था जिसकी शिकायत थाने में भी दर्ज करवाई थी मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

-राजू की बढ़ती छेड़खानी और अश्लीलता और पुलिस की मदद ना मिलना पर पिंकी ने आखिरकार मौत को गले लगा लिया।

-घटना से मृतिका के परिजनों में कोहराम मच गया है वहीँ अब पुलिस कार्यवाहीं करने की बात कह रही है।

कमज़ोर पड़ी यूपी पुलिस ,कोतवाल नपवा रहे है बीपी

एक तरफ जहां मृतिका छात्रा के परिजन पुलिस को मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रही थी तो वहीँ मामले की जाँच करने पहुंचे शहर कोतवाल पंकज पांडेय इतना घबरा गए कि वो अपना बीपी नपवाने के लिए डॉक्टर के पास पहुँच गए।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story