×

नशेड़ियों ने किया था दलित लड़की का मर्डर, पुलिस को कर रहे थे गुमराह

By
Published on: 25 May 2016 11:04 AM IST
नशेड़ियों ने किया था दलित लड़की का मर्डर, पुलिस को कर रहे थे गुमराह
X

इलाहाबादः बीते 20 मई को अल्लापुर इलाके में एक दलित लड़की के साथ गैंगरेप के बाद गला काट कर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपी मोहल्ले वालों के साथ विरोध प्रदर्शन में भी शामिल थे। जब पूरा मामला पुलिस के सामने आया तो उनके भी होश उड़ गए। पुलिस ने पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है और एक की तलाश कर रही है।

कई नेताओं की पीड़ित परिवार की मदद

-20 मई को अल्लापुर इलाके में एक दलित लड़की की गला काट कर हत्या कर दी गई।

-शव को देखने पर ही लग रहा था की उसके साथ जबरदस्ती हुई हैं।

-घटना के बाद पूरे इलाके के लोग दुकाने बंद करके प्रदर्शन करने लगे।

ये भी पढ़ें...तमंचे के बल पर नाबालिग के साथ रेप, एक आरोपी की पहचान हुई

-कई नेताओं ने पीड़ित परिवार के घर जाकर हरसंभव मदद की।

-जल्द ही खुलासे का दिलासा भी दिया।

आरोपी निकले जाने पहचाने

-पुलिस ने आरेपियों को पकड़ने के लिए मुखबिर लगा रखा था।

-मुखबिर ने मंगलवार को बताया कि घटना को अंजाम देने वाले कबिस्तान के पास इक्कठा हैं।

-घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी करके पांच लोगों को मौके से पकड़ लिया।

-पुलिस का कहना है कि जब उनके चहरे पुलिस के सामने आये तो सब की सब जाने पहचाने निकले।

-वो सभी हत्या के बाद इलाके में हो रहे प्रदर्शन में भी शामिल थे ।

ये भी पढ़ें...मदद के नाम पर नाबालिग से गैंग रेप, आरोपी ऑटो ड्राइवर अरेस्ट

क्या कहते हैं एसपी क्राइम रमाशंकर प्रसाद?

-घटना को उसी इलाके में रहने वाले 6 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया।

-पांच लोगों को मौके से पकड़ लिया गया है।

-इनके नाम राजेश,रोहित,अनुज,ननका और पिंटू हैं।

-अरेस्ट होने के बाद आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

-पूछताछ के दौरान रोहित ने कहा कि वह खंडहर में गांजा पी रहे थे।

-वो लड़की वहां आ गई जिसपर उनकी नियत ख़राब हो गई।

-उसके बाद पिंटू,राजेश अन्नू उस लड़की को खंडहर में दबोच लाए।

-यहां उन्होंने लड़की को नशे का इंजेक्शन लगा दिया।

-उसके बाद बारी बारी से उन लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया।

ये भी पढ़ें...महिला ने पति पर लगाया जेठ से रेप कराने का आरोप, जबरन कराया एबॉर्शन

-लड़की ने उन लोगों को पहचान लिया था, इसलिए उसकी गला काट कर हत्या कर दी।

-घटना में शामिल एक आरोपी की तलाश की जा रही है।

-जल्द ही उसको भी अरेस्ट कर लिया जाएगा ।



Next Story