TRENDING TAGS :
जब घड़ी चुराने का आरोपी निकला दलित तो पीट-पीटकर मार डाला
लखीमपुर खीरी: ऊना में दलितों की पिटाई का मामला अभी ठीक से शांत भी नहीं हुआ था कि दलित उत्पीड़न की एक और घटना लखीमपुर में हो गई। मंगलवार को मोहम्मदीपुर के रहने वाले अवनीश नाम के युवक की सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर हत्या कर दी गई क्योंकि वह दलित था। उस पर आरोप लगा था कि उसने 100 रुपए की घड़ी चुराई है। चोरी का शक होने पर उसकी जाति पूछी गई तो उसने दलित बताया। इसके बाद गुस्साए दुकानदारों ने उसकी हत्या कर दी है।
-मोहम्मदीपुर में पुष्पेंद्र सिंह और संजीव वर्मा की घड़ी की दुकान है।
-मंगलवार को पुष्पेंद्र और संजीव ने अवनीश पर घड़ी चुराने का आरोप लगाया।
-दोनों ने अवनीश की जाति पूछी। अवनीश ने बताया कि वह दलित है।
-इसके बाद पुष्पेंद्र और संजीव ने उसकी बुरी तरह पिटाई की।
-जिससे अवनीश की जान चली गई।
-मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को कस्टडी में ले लिया है।
Next Story