TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दलित नाबालिग के साथ दो दिनों तक गैंगरेप, पुलिस ने भी की अभद्रता

यूपी के शाहजहांपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक दलित नाबालिग को खेत मे दो दिन तक उसके साथ दो युवको ने गैंगरेप रेप किया। आरोपी दूसरे समुदाय के है। नाबालिग जब शौच के लिए निकली थी तक रास्ते से ही दोनों युवको ने उसे अपहरण कर खेत मे ले जाकर रखा। जहां उसके साथ कई बार गैंगरेप किया गया।

priyankajoshi
Published on: 21 Jan 2018 12:34 PM IST
दलित नाबालिग के साथ दो दिनों तक गैंगरेप, पुलिस ने भी की अभद्रता
X

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक दलित नाबालिग को खेत मे दो दिन तक उसके साथ दो युवको ने गैंगरेप रेप किया। आरोपी मुसलिम समुदाय के है। नाबालिग जब शौच के लिए निकली थी तब रास्ते से ही दोनों युवको ने उसका अपहरण कर लिया। फिर खेत में ले जाकर उसके साथ कई बार गैंगरेप किया।

साथ ही दरिंदों ने उसके साथ मारपीट भी की। वहीं पीड़िता की मां थाने पहुंची तो एसओ ने बदनामी का डर दिखाकर और उसके साथ अभद्रता और मां को थाने से भगा दिया। दो दिन बाद दरिंदों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना बताई। एसओ के न सुनने पर मामला जब सीओ के संज्ञान में आया तक आरोपियों पर गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज हो सकी।

क्या था मामला?

दरअसल, मामला बड़ा थाना क्षेत्र का है। जहां 15 जनवरी की शाम दलित नाबालिग घर से कुछ दूर पर शौच करने के लिए निकली थी। पीड़िता की मां के मुताबिक, उसके बाद उसकी बेटी घर नहीं लौटी। दूसरी रात तक जब बेटी घर नहीं आई तो वह सीधे थाने पहुंची। लेकिन थाना एसओ राहुल सिंह ने अभद्रता करते हुए तहरीर लिए बगैर थाने से भगा दिया। उसके बाद वह खुद ही बेटी को तलाशती रही। लेकिन बेटी का कुछ पता नहीं चल सका। उसके बाद वह 16 जनवरी को फिर थाने पहुंची और बेटी की तलाश की गुहार एसओ ने लगाई लेकिन फिर बदनामी का डर दिखाया और अभद्रता कर हमें थाने से भगा दिया। उसके बाद 17 जनवरी की रात उसकी बेटी बदहवास हालत में घर पहुंची तो उसने घटना की पूरी दास्तान बताई। लेकिन पुलिस का रवैया देखकर फिर मेरी हिम्मत थाने जाने की नहीं हुई। लेकिन कुछ लोगों के समझाने पर थाने पहुंची लेकिन फिर थाने से पुलिस ने भगा दिया। उसके बाद वह 18 जनवरी को सीओ से मिलने पहुंची लेकिन सीओ नहीं मिले। उसके बाद 19 जनवरी को फिर सीओ से मिलकर न्याय की गुहार लगाने की कोशिश की लेकिन फिर भी सीओ नहीं मिले। उसके बाद 20 जनवरी को को सीओ जितेंद्र सिंह मिले उन्होंने पूरी बात सुनी ओर आरोपियों पर गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

क्या बताया पीड़िता ने?

वहीं पीड़िता ने बताया कि जब वह घर से निकली और कुछ दूर पर शौच करने के लिए पहुंची तो रास्ते में दो युवक जो दूसरे समुदाय से थे। उन्होंने पकड़ा और मुंह दबाकर गांव से दूर खेत पर लेजाकर बंधक बनाकर रखा। उसके बाद दोनों युवकों ने कई बार गैंगरेप किया। इतना ही नही दरिंदों ने उसके साथ मारपीट भी की ओर दो दिनों तक खाने के लिए कुछ भी नहीं दिया। हर वक्त एक युवक उसके पास रहता था। दूसरा युवक खाने का इंतजाम करता था। लेकिन एक टाईम आया कि एक युवक खाना लेने गया और दूसरा भी उसके पास से हटा और मौका पाते ही वहहं से निकल आई।

क्या कहा सीओ ने?

वहीं सीओ जितेंद्र सिंह का कहना है कि मामले मे पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर 376 डी एससी-एसटी एक्ट और पाॅक्सो एक्ट के तहत आरोपी आसिफ और आरिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story