×

दबंग के खेत में गई दलित की गाय, 8 साल के मासूम को गला दबाकर मार डाला

By
Published on: 20 Aug 2016 9:10 AM IST
दबंग के खेत में गई दलित की गाय, 8 साल के मासूम को गला दबाकर मार डाला
X

बाराबंकी: दलितों पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को एक और दलित की हत्या कर दी गई। उसकी उम्र महज 8 साल की थी और वह तीसरी क्लास का छात्र था। दलित बच्चे का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसकी गाय पास के एक खेत में घुस गई थी।

इससे नाराज दबंग खेत मालिक ने दलित बच्चे को पहले उठा- उठाकर पटका फिर गला दबाकर मार डाला। पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया।



यह भी पढ़ें... जब घड़ी चुराने का आरोपी निकला दलित तो पीट-पीटकर मार डाला

क्या है पूरा मामला

-बाराबंकी के थाना दरियाबाद इलाके के आलियापुर गांव की ये घटना है।

-क्लास तीन में पढ़ने वाला 8 साल का मासूम छात्र पप्पू रोज की तरह शुक्रवार को भी स्कूल से आने के बाद अपनी गाय चराने गया था।

-पप्पू के भाई विजय के मुताबिक इस दौरान उसकी गाय सुरेश यादव के खेत में चली गई।

-गाय को खेत में देखकर सुरेश आग बबूला हो गया और वह सीधे पप्पू के घर पहुंचा और धमकी दी।

यह भी पढ़ें...दलित अत्याचार पर भी मोदी ने तोड़ी चुप्पी- गोली दलित पर नहीं मुझ पर चलाएं

-इस घटना के कुछ देर बाद पप्पू घर के बाहर निकल रहा था।

-तभी सुरेश और रामदेव ने उसे पकड़ लिया और पास के ही एक खंडहर स्कूल में ले गए।

-दोनों ने पहले उस मासूम को पटका फिर गला दबाकर मार डाला।

-इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए। इस दौरान परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू की।

-जब उन्होंने स्कूल में पप्पू की लाश देखी तो उनके होश उड़ गए।

-परिवार वालों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें... VIDEO : दलित युवक पर टूटा दबंगों का कहर, दिया बिजली का झटका, गई आंख

एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

-पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।

-पुलिस ने सुरेश यादव को अरेस्ट भी कर लिया गया।

-पुलिस अधीक्षक राजू बाबू ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी नामजद हैं।

-जिसमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है।

-पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



Next Story