×

दलित की लाठियाें से पीटकर हत्‍या, MLA का चुनाव लड़ना चाहती थी पत्‍नी

Admin
Published on: 20 March 2016 10:47 AM IST
दलित की लाठियाें से पीटकर हत्‍या, MLA का चुनाव लड़ना चाहती थी पत्‍नी
X

शाहजहांपुर: बेखौफ दबंगों ने एक दलित युवक की बेरहमी से लाठियों से पीट-पीट कर हत्‍या कर दी। घटना के पीछे चुनावी रंजिश बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके दो आरोपियों को अरेस्‍ट कर लिया है।

क्‍या है मामला

-घटना पुवायां थाना क्षेत्र के धारा गांव की है।

-जहां दलित विरादरी का राम औतार अपने परिवार के साथ रहता है।

-वह अपने परिवार का पेट पालने के लिए आटो रिक्शा चलाता है।

-शनिवार को राम औतार शहर से अपने गांव वापस लौट रहा था।

-इसी बीच घात लगाए बैठे गांव के ही गुडडू, रामनिवास, और गौरव सहित लगभग दस लोगों ने उसे घेर लिया

-उसे लाठियों से बुरी तरह पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी।

-आरोपियों ने राम औतार को बचाने आए उसके परिवार के दो लोगों को भी घायल कर दिया।

-दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या की सूचना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया।

-गांव मे तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

मृतक के भाई सुभाष चन्द्र की माने तो...

-रात मे वह घर में परिवार के साथ खाना खा रहे थे।

-गांव वालों ने घर पर आकर बताया ह‍ि तुम्हारे भाई को कुछ लोग लाठियों से पीट रहे हैं

-मौके पर पहुंचकर देखा तो गांव के रहने वाले दबंग गुडडू, राम निवास, और गौरव के साथ लगभग दस लोग और थे

-हमने अपने भाई को बचाने की कोशिश की तो उन दबंगों ने हमे भी घायल कर दिया है।

-राम औतार की पत्नी आने वाले विधानसभा के चुनाव की तैयारी कर रही है जो निर्दलीय लड़ना चाहती थी।

एएसपी रमेश कुमार भारतीय ने बताया...

-एक युवक की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई है।

-कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

-फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर बाकी आरोपियों की तलाश मे जुट गई है।



Admin

Admin

Next Story