TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बाराबंकी में भीड़ द्वारा जलाए गए युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम

पिछले दिनों जनपद बाराबंकी के देवा थाना इलाके के तिंदोला गाँव के निवासी सुजीत को रात के समय ससुराल जाते हुए रास्ते में पड़ने वाले गाँव राघवपुर में चोर समझ कर बुरी तरह लोगों ने पिटाई कर दी थी।

Aditya Mishra
Published on: 22 July 2019 8:31 PM IST
बाराबंकी में भीड़ द्वारा जलाए गए युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम
X

बाराबंकी: पिछले दिनों अपनी पत्नी को लेने जा रहे युवक को चोर समझ कर मारने वाले दलित युवक की आज राजधानी लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के घरवालों का आरोप है कि आग लगाकर उसकी हत्या की गई है।

ये भी पढ़ें...20 साल बाद हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, गैंगरेप के दो आरोपियों को किया बरी

ये है पूरा मामला

पिछले दिनों जनपद बाराबंकी के देवा थाना इलाके के तिंदोला गाँव के निवासी सुजीत को रात के समय ससुराल जाते हुए रास्ते में पड़ने वाले गाँव राघवपुर में चोर समझ कर बुरी तरह लोगों ने पिटाई कर दी थी।

सुजीत के परिवार वालों ने यह आरोप लगाया था कि सुजीत को सिर्फ भीड़ ने मारा ही नहीं था बल्कि उसे करन्ट भी लगाया गया और फिर पेट्रोल डाल कर आग के हवाले कर दिया गया था।

ट्रामा सेंटर में मौत

सुजीत को पहले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फिर जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। बाद में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया था। जहां आज सुजीत की इलाज के दौरान मौत हो गई।

सुजीत के शव को रख कर प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि पीड़ित सुजीत के परिवार को उनके भरण - पोषण करने के लिए दस बीघा ज़मीन दिए जाए। इन लोगों की यह भी मांग है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर आकर इस बात का आश्वासन दें तभी वह शव को रास्ते से हटाएंगे।

ये भी पढ़ें...बारांबकी:मेंथा व्यवसायी के घर से सवा दो करोड़ की नकदी,एक किलो सोना लूटा

क्या कहती है बाराबंकी पुलिस

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि पिछले दिनों देवा थाना इलाके में एक युवक अपनी पत्नी को लेने जा रहा था। इस युवक ने शराब पी रखी थी।

रात में इस युवक को देख कर गांव के कुत्तों ने दौड़ा लिया जिससे बचने के लिए वह डरकर एक घर में घुस गया और घबड़ाहट और नशे की वजह से अपनी पहचान नहीं बता पाया और फिर गाँव के कुछ लोगों ने उसके साथ हैवानियत के साथ मारपीट की।

30 प्रतिशत जला था युवक

पुलिस अधीक्षक से जब यह पूछा गया कि उसे करन्ट और तेल डाल कर जलाने का भी मामला प्रकाश में आया था इस पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मैंने व्यक्तिगत रूप से मौके पर जाकर जांच की तो वहां देखने से पता चला कि जेनरेटर के गरम पार्ट्स उसके शरीर पर लगाए गए थे जिससे वह 30 प्रतिशत वह जल गया था।

सुजीत का लीवर डैमेज हो जाने के कारण आज उसकी मौत हो गयी है। इस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब सुजीत की मौत के बाद उनपर हत्या का केस चलाया जायेगा।

ये भी पढ़ें...बारांबकीः गाड़ी से कैश,सोना बरामद होने का मामला, प्रशासन ने कैश-सोने को किया जब्त



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story