TRENDING TAGS :
घंटों लाइन में लगने के बाद आया नंबर, ATM से निकला आधा नोट आधा कागज
500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने के बाद एक तरफ जहां अफरा-तफरी मची हुई है, वहीं दूसरी ओर एटीएम से कैश निकालने वाले ग्राहकों की मुसीबत पहले से और ज्यादा बढ़ गई है। आलम यह है कि, एटीएम से जो 100 के नोट निकल रहे हैं उन नोटों में आधा प्लेन कागज जुड़ा है।
नोएडा: 500 और 1000 के पुराने नोट बंद होने के बाद एक तरफ जहां अफरा-तफरी मची हुई है, वहीं दूसरी ओर एटीएम से कैश निकालने वाले ग्राहकों की मुसीबत पहले से और ज्यादा बढ़ गई है। आलम यह है कि, एटीएम से जो 100 के नोट निकल रहे हैं उन नोटों में आधा प्लेन कागज जुड़ा है। ऐसे नोटों को बैंक कर्मचारियों ने भी लेने से इंकार कर दिया है। इसको लेकर बैंक में ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों के बीच नोंक झोंक भी हो रही है। ऐसे में ग्राहकों की चिंता और बढ़ गई है। पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बाद भी बैंक नोट नहीं बदल रहा है।
यह भी पढ़ें ... जेटली बोले-इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन ज्यादा करें,अब तक 58 लाख नोट बदले गए
क्या है मामला ?
-अवैध नाथ दूबे अशोक नगर में रहते हैं।
-वह शुक्रवार शाम को सेक्टर-16 स्थित एचडीएफसी एटीएम बूथ से कैश निकालने गए थे।
-करीब चार घंटे तक लाइन में लगने के बाद उनकी कैश निकालने की बारी आई।
-उन्होंने एटीएम से 1000 रुपए निकाले। जब उन्होंने नोट गिने तो पूरे 10 थे।
-मगर सभी नोट कटे फटे और पुराने थे।
-इनमें एक नोट ऐसा भी था जिसमें आधा कागज का सफेद टुकड़ा जुड़ा हुआ था।
-इस नोट को देखकर वह हैरान रह गए।
-उन्होंने यह बात एटीएम पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड को बताई।
-गार्ड ने सभी नोट बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की ओर दिखाने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें ... बैंक के बाहर खुलेआम हो रही कालाबाजारी, 2 से 10 रुपए में बेचे जा रहे हैं फॉर्म
बैंक ने नोट बदलने से किया इंकार
-शनिवार सुबह अवैध नाथ एचडीएफसी बैंक पहुंचे।
-जहां बैंक कर्मचारियों ने नोट बदलने से इंकार कर दिया।
-इसको लेकर उनकी बैंक कर्मचारियों से नोक-झोंक भी हुई।
-इसके बावजूद भी बैंक में नोट नहीं बदले गए।
ई-मेल से की शिकायत
-आखिरकार थक हारकर उन्होंने एचडीएफसी के कस्टमर केयर पर शिकायत की।
-इसके साथ ही बैंक को भी नोटों की फोटो मेल की।
-मगर उन्हें कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला।
-इस संबंध में जब बैंक मैनेजर से बात की गई तो बैंक मैनेजर ने कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया।