×

Dance + सीजन 2 में यूपी वाले भी करेंगे डांस, नहीं रखी गई कोई AGE लिमिट

By
Published on: 10 May 2016 11:09 AM IST
Dance + सीजन 2 में यूपी वाले भी करेंगे डांस, नहीं रखी गई कोई AGE लिमिट
X

लखनऊः स्टार प्लस पर आने वाले शो डांस प्लस का सीजन-2 आने वाला है। इसमें बच्चे से लेकर बूढ़े तक भाग ले सकते हैं। इस शो के ऑडिशन शुरू हो चुके हैं और पिछली बार की तरह इस बार भी लखनऊ में इसके ऑडिशन होंगे।

यहां होगा ऑडिशन

-नवाबों के शहर लखनऊ में डांस प्लस सीजन-2 का ऑडिशन 12 मई को होगा।

-ये ऑडिशन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट पार्क, विपुल खण्ड-6 गोमती नगर लखनऊ में होगा।

-सुबह 9 बजे से ही ऑडिशन शुरू हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें...बॉलीवुड की मस्तानी ने टॉम क्रूज स्टारर द ममी के लिए दिया ऑडिशन!

ये लोग दे सकते हैं ऑडिशन

-इस शो में डांस करने के लिए कोई भी ऐज लिमिट नहीं रखी गई है।

-बच्चे से लेकर बूढ़े तक इस शो के लिए ऑडिशन दे सकते हैं।

-अगर आप किसी एक डांस स्टाइल में परफेक्ट हैं तो आप वही डांस दिखाइए आपको अलग अलग स्टाइल का डांस नहीं करने को कहा जाएगा।

-ऑडिशन में सोलो, कपल, डुएट और ग्रुप डांस वाले भी ऑडिशन दे सकते हैं।



Next Story