×

सीएम से मिलने के लिए पुजारी कर रहा दण्डवत यात्रा, बिना मिले वापस नही लौटेंगे

जनपद बदायूं के इस्लामनगर के पियारी नामदेव मंदिर के पुजारी राहुल शर्मा दण्डवत यात्रा कर रहे है।उनकी इस यात्रा को पुलिस सुरक्षा भी मुहैया करा रही है।अपनी दण्डवत यात्रा को लेकर पूजारी राहुल शर्मा बताते है कि वह अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहते थे और दिल्ली गए लेकिन उनकी मुलाकात नही हुई तो वह अब सीएम से मिलने के लिए निकले है।

SK Gautam
Published on: 2 April 2019 11:57 AM GMT
सीएम से मिलने के लिए पुजारी कर रहा दण्डवत यात्रा, बिना मिले वापस नही लौटेंगे
X

बदायूं: सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए एक मंदिर के पुजारी दण्डवत यात्रा पर निकले है।उनकी कई मांगें है जिनको लेकर वह सीएम से मिलने के लिए निकले है।उनका कहना है कि वह बिना मिले वापस नही लौटेंगे।

जनपद बदायूं के इस्लामनगर के पियारी नामदेव मंदिर के पुजारी राहुल शर्मा दण्डवत यात्रा कर रहे है।उनकी इस यात्रा को पुलिस सुरक्षा भी मुहैया करा रही है।अपनी दण्डवत यात्रा को लेकर पूजारी राहुल शर्मा बताते है कि वह अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहते थे और दिल्ली गए लेकिन उनकी मुलाकात नही हुई तो वह अब सीएम से मिलने के लिए निकले है।

ये भी देखें: गठबंधन की डिमांड पर मायावती 24 अप्रैल को कानपुर में करेंगी रैली

पुजारी की मांग है कि देश प्रदेश में आर्थिक स्थिति के आधार पर आरक्षण लागू किया जाए अन्यथा बन्द कर दिया जाए। सभी विधायक मंत्रियों की सम्पत्ति की सीबीआई जांच हो और उसे मीडिया व जनता के बीच रखा जाए।सभी लोगों के लिए एक जैसा जनसँख्या नियंत्रण कानून बनाया जाए और किसान छोटा हो या बड़ा कर्जमाफी सबकी हो।इसके साथ ही उनकी कई अन्य मांगे और भी है जिनको लेकर वह दण्डवत यात्रा पर है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story