×

सोल फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर ख़ाक

By
Published on: 7 July 2017 12:21 PM IST
सोल फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर ख़ाक
X

आगरा: आगरा में थाना जगदीशपुरा के पुलक विहार कॉलोनी में बनी एक जूते की सोल की फैक्टरी में देर रात अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि काफी ऊंचाई तक आग की लपटें देखी गईं। सोल फैक्टरी में सो रहे मजदूरों और उनके परिवार को कॉलोनी वालों की मदद से फैक्टरी की छत से सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला गया।

आग लगने से फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम और गैस सिलेंडर लगातार फटते रहे और तेज धमाकों की आवाज़ दूर तक सुनी जा सकती थी।

-सोल फैक्टरी में लगी आग की सूचना पर दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़िया पहुंच गई।

-दमकलकर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की।

-लेकिन फैक्टरी के चारों तरफ से बंद होने के कारण अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

-आग को काबू में करने के लिए फैक्ट्री की दीवारों को जेसीबी मशीन द्वारा तोड़ा गया।

-आग पर काबू पाने के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं।

-लगभग पांच घंटे बीत जाने के बाद भी फैक्टरी में अभी भी आग लगी हुई है।

-फैक्टरी में आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

-लेकिन इस आग में सोल फैक्टरी पूरी तरह जलकर खाक हो गई और जमीदोज हो गयी है।

-आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।



Next Story