×

अब डेंगू से भी खतरनाक स्वाइन फ्लू, यूपी में 26 की मौत

Gagan D Mishra
Published on: 15 Aug 2017 10:40 AM IST
अब डेंगू से भी खतरनाक स्वाइन फ्लू, यूपी में 26 की मौत
X
अब डेंगू से भी खतरनाक स्वाइन फ्लू, यूपी में 26 की मौत

लखनऊ: एच1एन1 वायरस अब यूपी में मौत की वजह बन रहा है। हालात यह है कि डेंगू के सीजन में इस साल एच1एन1 वायरस ज्यादा एक्टिव है। सूबे में डेंगू के मामले गिनती के ही आ रहे हैं। जबकि स्वाइन फ्लू न सिर्फ तेजी से फैल रहा है, बल्कि जानलेवा भी हो गया है। प्रदेश में अब तक 26 लोगो की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है, जबकि 760 मरीजो का इलाज़ चल रहा है।

राज्य सरकार की ओर से जारी डेटा के अनुसार, यूपी में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 760 तक पहुंच गई है। सूबे में 58 नए मरीजो की पहचान हुई है। वही अब तक 26 लोगो की मौत हो चुकी है।

राजधानी लखनऊ में सोमवार को 42 मरीजों में स्वाइन फ्लू निकला है। यहां अब तक 436 मरीजों में स्वाइन फ़्लू कि पुष्टि हुई है। 24 घण्टे के अंदर 5 स्वाइन फ़्लू मरीज़ की मौत हो चुकी है।

वहीँ, राजधानी के अस्पतालों में स्वाइन फ़्लू मरीजों की किट की भारी कमी जारी है। और बढ़ते मरीजो को देखते हुए डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story