TRENDING TAGS :
दारोगा ने FB पर विधवा से दोस्तीकर की शादी फिर घर पर रखने से किया इंकार
कानपुरः उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तैनात एक दारोगा तीन साल तक खुद को अनमैरिड बता कर विधवा महिला का शारीरिक शोषण करता रहा । जब महिला ने दारोगा पर शादी का दबाव बनाया तो उसने आर्य समाज मंदिर पर शादी कर ली और फिर अपने साथ सरकारी आवास पर रखने लगा । महिला का आरोप है कि दरोगा मुझे मायके पर छोड़ गया इसके बाद से उसने मुझसे बात करना बंद कर दिया । जब मै दारोगा के घर पहुची तो मुझे पता चला कि वो पहले से शादीशुदा था। मुझे उसके घर वालो ने धक्का मार कर घर से निकाल दिया । इसके साथ ही दारोगा ने भी मुझे अपने साथ रखने से इंकार कर दिया ।
कानपुर देहात के रसूलाबाद थाने में तैनात दारोगा अमर सिंह मूल रूप से फतेहपुर जनपद के रहने वाले है । दारोगा अमर सिंह की फेसबुक पर सीतापुर की रहने वाली अंजू शुक्ला से हुई थी । दोनों के बीच मोबाइल फोन पर बात होने लगी इसके बाद उनका मिलना जुलना शुरू हो गया ।
पीड़िता ने बताया कि मेरी एक शादी पहले हो चुकी थी और मेरे दो बच्चे भी है । मेरे पहले पति की मौत एक रोड एक्सीडेंट में हो गई थी । उनकी मौत के बाद मेरी दोस्ती फेसबुक पर दारोगा अमर सिंह से हुई है ।हम लोगो को बात चीत होने लगी , अमर सिंह ने मुझे शादी के लिए प्रपोजल दिया । इसके लिए वो मेरे घर भी आया और मेरे परिवार से मिला । मैंने अमर सिंह को अपने विषय में सब कुछ बता दिया था और अपने दोनों बच्चो से भी मिलवाया था ।
अमर ने मेरे परिजनों से कहा था मुझे इससे कोई एतराज नही है कि अंजू की शादी हो चुकी है और उसके बच्चे है । मेरी अभी तक शादी नही हुई और मै अंजू से शादी करना चाहता हूँ । इसके बाद लखनऊ में बीते 17 मई 2018 को आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली । इस शादी के बाद मै 6 माह तक अमर के साथ उसके सरकारी क्वार्टर में रहने लगी ।
अमर सिंह ने मुझसे कहा कि एक सरकारी काम के सिलसिले में बाहर जाना है । मुझे मायके पर छोड़ दिया और कहा कि 13 नवंबर 2018 तक वापस लेने आऊंगा । इसके बाद से अमर ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। उसने मुझसे बात करना बंद कर दिया मैंने बहुत प्रयास किया लेकिन अमर का कही कुछ पता नही चला । मै अमर सिंह गांव पहुच गई जहा मुझसे पता चला की वो पहले से शादी शुदा है । जब मैंने अमर के परिजनों को पूरी बताई तो उन्होंने मुझे घर से बाहर निकाल दिया । मुझे जान से मारने की धमकी दी झूठे केस में मुकदमा कराने की धमकी देने लगे ।
पीड़िता का कहना है कि मैंने पुलिस विभाग के सभी अधिकारियो से मिलकर अपनी समस्या बता चुकी हूँ । कानपुर देहात के एसपी से भी मुलाकात कर चुकी हूँ । लेकिन मेरी कही भी सुनवाई नही हो रही है मुझे न्याय चाहिए ।
Next Story