×

बेटी बोली-पापा ने 140 महिलाओं से बनाया अवैध संबंध, मुझे भी नहीं छोड़ा

Newstrack
Published on: 23 July 2016 10:37 AM IST
बेटी बोली-पापा ने 140 महिलाओं से बनाया अवैध संबंध, मुझे भी नहीं छोड़ा
X

बरेली: कोतवाली क्षेत्र में एक बेटी ने अपने पापा पर 140 महिलाओं से अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाया है। बेटी का आरोप है कि उसे पापा के बक्‍से से तीन लेटर मिले हैं जिसमें उसके पापा ने यह बात कबूली है और इसका पश्‍चाताप भी किया है। बेटी की मानें तो पापा ने किसी को लालच देकर तो कहीं सहमति से संबंध बनाए। जो महिलाएं शिकार बनाई गईं उनमें घरेलू महिलाएं, लेडी दारोगा और सिपाही तक शामिल हैं। बेटी यहीं नहीं रुकी, पिता पर सौतेले भाई और मां को मार डालने का आरोप भी लगाया। बेटी ने कहा कि करतूत पता चलने पर मुंह बंद करने के लिए पिता ने मेरे साथ भी दुष्कर्म कर डाला।

यह भी पढ़ें... नाबालिग रेप विक्टिम ने कहा- पिता ने नहीं, प्रेमी ने किया है प्रेग्नेंट

letter3

इतना ही नहीं वीडियो क्लिप बना ली, बेटी का कहना है कि मुझे पिता पर भरोसा नहीं। वे कुछ भी कर सकते हैं मेरे साथ, आरोप लगाने वाली लड़की शहर के ही एक मुहल्ले की है। पिता सौतेले हैं, जो सीबीसीआइडी में सिपाही हैं। शुक्रवार को बेटी ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुसुमलता राठौर की अदालत में अधिवक्ता महेश गंगवार के जरिए प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने इस मामले में कोतवाली पुलिस से 6 अगस्त को आख्या प्रस्तुत करने को कहा है।

latter7

पीड़िता की कहानी

-पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा हैं कि उसकी मां पुलिस में सिपाही थी।

-जब वह नौ साल की थी तो मां ने दूसरी शादी सीबीसीआइडी के सिपाही से कर ली।

-दूसरी शादी से मां को एक बेटा और एक बेटी हुई।

-30 मार्च 2010 को उसके भाई की मौत हो गई।

-जिसे पिता ने खुदकशी बताया, बाद में मां की भी मौत हो गई।

-एक दिन उसे अपने पिता का बक्सा हाथ लगा जिसमें उनके हाथ लिखे कुछ पत्र मिले।

-ये पत्र किसी जैनका बाबा और मीरा बाबा को संबोधित थे।

पहला लेटर

-एक लेटर में उन्होने स्वीकार किया कि बेटे को उसकी कुछ करतूत पता लग गई थी। इसलिए तार से गला घोटकर सुसाइड का रूप दे दिया।

letter6

दूसरा लेटर

-दूसरे लेटर में पीड़िता की मां यानी अपनी दूसरी पत्नी की कई बार हत्या की कोशिश की बात स्वीकार की गई थी।

letter

तीसरे लेटर में नाम, रकम भी

-जो तीसरा लेटर है वह सर्वाधिक सनसनीखेज है उसमें कथित रूप से सिपाही ने अपने कर्मों पर पश्चाताप लिखा है।

-कुबूल है, अब तक 140 महिलाओं से अवैध संबंध बनाए हैं।

-इतना ही नही, पत्र में उसने इन महिलाओं के नाम भी उजागर किए हैं।

-कुछ के आगे एवज में दी गई रकम और कितनी बार संबंध बनाए यह भी लिखा है, महिला दारोगा, सिपाही व रिश्तेदार आदि महिलाओं के नाम भी पत्र में हैं।

letter1

दुष्कर्म कर बनाई क्लीपिंग

-पीड़िता का दावा है कि पिता की हैंडराइटिंग में लिखे कुबूलनामे के सारे पत्र उसके पास मौजूद हैं।

-जब पत्र उसने अपने कब्जे में ले लिए तो सौतेले पिता ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया और वीडियो क्लीपिंग भी बना ली।

-पिता ने कहा कि अगर मुंह खोला तो जिंदगी तबाह कर दूंगा।

- पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद उसके साथ पिता ने कई बार दुष्कर्म किया।



Newstrack

Newstrack

Next Story