×

योगी जी ! पुलिस कस्टडी में पिता की मौत के बाद इंसाफ मांगती बेटी का वीडियो वायरल

Rishi
Published on: 1 July 2018 10:04 PM IST
योगी जी ! पुलिस कस्टडी में पिता की मौत के बाद इंसाफ मांगती बेटी का वीडियो वायरल
X

लखनऊ : भदोही में पुलिस कस्टडी में पिता की मौत के बाद बेटी का रोकर इंसाफ मांगते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की पुलिस के खिलाफ सख्त नाराजगी देखने को मिल रही है। यूपी पुलिस को टैग कर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। जंगल में आग की तरह फैलते वीडियो के वायरल होने के बाद सीएम दफ्तर के दखल पर मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश जारी किये गए हैं। वहीं एसपी भदोही ने गोपीगंज के थानेदार को लाईन हाज़िर कर दिया है। ज़मीन संबंधी विवाद के बाद पुलिस दीपाली मिश्रा के पिता को थाने लाइ थी। जहाँ उन की मौत हो गई।

ज़मीन सम्बन्धी विवाद में गोपीगंज थाने में लाये राम जी मिश्रा की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद जम कर हंगामा हुआ है। राम जी मिश्रा की बेटी दीपाली मिश्रा का इन्साफ की गुहार लगाते वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। यह मामला ऐसे वक़्त में सामने आया है जब हाल में ही सिविल मामलों में पुलिसिया कार्रवाई पर सीएम ने नाराज़गी ज़ाहिर की थी। बवाल बढ़ने पर एसपी भदोही शचीन्द्र पटेल गोपीगंज के थानेदार सुनील वर्मा को हटा दिया है। सीएम दफ्तर के दखल के बाद मामले की मजिस्ट्रेटी जाँच के आदेश जारी किये गए हैं।

दरअसल भदोही ज़िले के फूलबाग गोपीगंज में रहने वाले सगे भाइयों राम जी मिश्रा और अशोक मिश्रा के बीच झगड़ा हुआ था। ज़मीन विवाद के चलते पुलिस दोनों भाइयों को थाने लाइ थी। जिस के बाद थाने में ही राम जी मिश्रा की मौत हो गई। हालाँकि पुलिस ने उन्हें हॉस्पिटल पहुँचाया लेकिन डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन की बेटी दीपाली की पुलिस पिटाई के चलते पिता की मौत हो गई। दीपाली ने थानेदार सुनील वर्मा के ख़िलाफ़ ह्त्या का मुक़दमा दर्ज करने की मांग की है।

पुलिस पिटाई से राम जी मिश्रा की मौत की ख़बर से इलाक़े के लोग भड़क गए। नाराज़ लोगों ने इलाहाबाद वाराणसी हाईवे जाम कर जम कर हंगामा किया। मौके पर पहुँचे पुलिस अफ़सरों ने बमुश्किल समझा बुझा कर लोगों को शांत कराया। एसपी भदोही शचीन्द्र पटेल ने बताया है, कि इस मामले एएसपी रैंक के पुलिस अफ़सर से भी जाँच कराई जा रही है, और थानेदार को हटा दिया गया है। सोशल मीडिया पर मृतक की बेटी दीपाली के वायरल वीडियों परतीखी प्रतिकिर्या देखने को मिल रही है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story