×

Kannauj News: महिला और उसके बच्चे का शव नाले में मिला, मचा हड़कंप, मामले की जांच मे जुटी पुलिस

Kannauj News: महिला के पति ने बताया कि रात्रि 10 बजे के लगभग वह अपने बच्चे के साथ नैपकिन खरीदने घर से बाहर गई थी, तब से वापस नहीं आई थी।

Pankaj Srivastava
Published on: 11 Sept 2023 10:30 PM IST
Dead bodies of woman and her child found in drain, police engaged in investigation
X

महिला और उसके बच्चे का शव नाले में मिला, जांच में जुटी पुलिस: Photo-Newstrack

Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में एक महिला के साथ नवजात शिशु का नाले में शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को नाले से बाहर निकलवाया।

पुलिस ने लोगों से दोनों शव की शिनाख्त करवाकर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में शव देखते ही कोहराम मच गया। पुलिस दोनों शव को मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी में जुट गई है तो वहीं इस मामले को लेकर एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नाले में महिला व उसके साथ एक नवजात शिशु का शव मिला

बताते चलें कि तिर्वा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर मोहल्ले में स्थित इंडियन बैंक के पास नाले में एक महिला व उसके साथ एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ मिला। जिसको देखते ही लोगों मे हड़कंप मच गया। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को नाले से बाहर निकलवाया। नाले से शव बाहर आते ही लोगों ने शव की शिनाख्त की, इस बात की सूचना पर पहुंचे मोहल्ला जवाहर नगर निवासी प्रांजुल गौतम ने बताया कि मृतका सुरभि उनकी पत्नी है जो कल रात अपने बच्चे के साथ घर से निकली थी, इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। हम लोगों ने काफी खोजबीन भी की लेकिन कहीं पता नहीं लगा, जब सूचना मिली तो मृत अवस्था में दोनों को पाया। शव देख परिजनों में कोहराम मच गया।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि आज सुबह थाना तिर्वा क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर एरिया में एक महिला व उसके बच्चे की नाले में शव की सूचना प्राप्त हुई थी। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसमें महिला के पति द्वारा बताया गया है कि रात्रि 10 बजे के लगभग वह अपने बच्चे के साथ नैपकिन खरीदने घर से बाहर गई थी, तब से वापस नहीं आई थी। तभी से परिवारीजन इनको ढूंढ रहे थे और आज सुबह उनके शवों की बरामदगी हुए इसमें सभी तथ्यों को एकत्रित करते हुए तथा पोस्टमार्टम का जो रिजल्ट आएगा उसके अनुसार विधिक कार्रवाई पूरी की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story